सौरभ यादव :- तिल्दा- नेवरा-: समीप ग्राम पंचायत बहेसर सेन्चुरी सीमेंट मुख्य मार्ग पर लगे अशोक लिलैण्ड सर्विस एंव सर्विसिंग सेंटर के पीछे के मैदान मे गंदे एंव बदबूदार पदार्थ को फेका जा रहा आपको बता दे कि यहाँ पदार्थ मुर्गी की अपशिष्ट पदार्थ जिसमे इतने गंदे एंव बदबूदार जो हवा के माध्यम से उड कर उसके बदबू फैल रहे है और आपको एक बात और बता दु कि जहाँ पदार्थ को फेका जा रहा है वही 30 मीटर की दूरी में ग्राम पंचायत बहेसर कि हाई स्कूल हैं संचालित है , जिसमे बदबू के कारण बच्चों एवं राहगीर को हो रही परेशानी, जब हमारे पत्रकार सौरभ सिंह यादव जब उस जगह पर जाके जयाजा लिया और वहाँ के व्यक्ति से पूछा तो बताया कि यह बदबूदार मुर्गी की खाद्य पदार्थ सूखने के लिये रखा गया है , जिसके कारण यह खाद्य पदार्थ को बिखराया गया, पूछा गया कि कब तक यह खाद्य पदार्थ हट जाएगा करके के तो बताया कि लगभग 5 से 6 दिन लग जाये गया कर के।