तिल्दा नेवरा: ग्राम पंचायत सिर्वे मे खुले मैदान में सढे गले पदार्थ एंव पॉलिथीन को फेका जा रहा है । शाशन द्वारा दुकानदार व्यवपारि सब्जी व फल दुकानदारो से पॉलीथिन बंद कराने की मुहिम अभियान चलाया गया था व पॉलीथिन जप्त कर जुर्माना भी लगाया गया था वही शाशन द्वारा अधिसूचना जारी कर शहर में एकल-उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल और बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से इसकी बिक्री और इस्तेमाल हो रहा है। पॉलीथिन मानव जीवन के साथ-साथ बेजुबान जानवरों एवं पर्यावरण के लिए भी भारी हानिकारक हैं वही पॉलीथिन युक्त प्लास्टिक फट्टी खुले जगह में भारी मात्रा में ग्राम सिर्वे मे फेंका जा रहा हैं जो शाशन के गाइडलाइन का विरुद्ध हैं बता दे कि ग्राम पंचायत सिर्वे मे यहाँ मामला निकाल कर जगह-जगह पॉलिथिन एंव कचडे को फेंका जा रहा हैं