तिल्दा-नेवरा :- ग्राम बहेसर में अवैध प्लाटिंग का सिलसिला अभी भी निरंतर जारी है,जो कि ग्राम सरोरा में भेंट मुलकांत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से अवैध प्लाटिंग संदर्भ में पत्रकारों के द्वारा वर्ज़न लिया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि एसडीएम को बोल देता हूं कार्यवाही करंगे, शिकायत करता बंशी यादव से पूछने से बताया कि अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया,लेकिन अभी तक विकासखंड तिल्दा के ग्राम पंचायत बहेसर में भू माफियाओं के द्वारा क्षेत्र के आसपास कृषि भूमि एवं भांथा को बिना रेरा के परमिशन के अवैध प्लाटिंग कर शासन को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है जिसमें ग्राम पंचायत बहेसर के खसरा क्रमांक 101/1 102/2,एवं 470/7,470/8,470/2 ,470/5 मे कतिपय व्यक्तियों द्वारा भोले भाले कृषकों की कृषि भूमि एवं भाठा को अवैध प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है अवैध प्लाटिंग के लिए आसपास के व्यक्तियों को झांसा देकर भूमि क्रय करने के लिए संपर्क किया जाता है जिस के जाल में फस कर भोले भाले व्यक्ति अपनी जमा पूंजी निवेश कर रहे हैं उक्त कृषि भूमि को न तो नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय रायपुर से व्यवसायिक व आवासीय भूमि में परिवर्तन कराया गया है जिसके कारण बाद में व्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है कृषि भूमि का गैर भिन्न प्रयोजन हेतु उपयोग या ब्यापवर्तन करने के लिए शासन के भू राजस्व संहिता 1959 के अधिनियम में निहित प्रावधानों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है जिसे कारण शासन को अत्यधिक राजस्व की हानि हो रही है बंसी यादव ग्राम बहेसर के द्वारा उक्त अवैध प्लाटिंग के संबंध में दिनांक 14 12 2022 को एसडीएम कार्यालय तिल्दा में शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही हेतु शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है