रायपुर :- मूरा के स्कूलों एवं पंचायत में किया गया वृक्षारोपण

(सौरभ यादव) तिल्दा-नेवरा :- ग्राम पंचायत मूरा के स्कूलों-पंचायतों में वृक्षारोपण
किया गया।छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार पर्यावरण पखवाड़ा मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमें वृक्षारोपण करना एवम्
नए पुराने रोपित वृक्षों की देखभाल करना तथा बच्चों ,
पालकों व समस्त समाज को पेड़ों की महत्ता बताते हुए जागरूक करना इसी परिप्रेक्ष्य में ग्रामपंचायत मुरा के विशेष सहयोग से संकुल स्तरीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं लगभग शाला परिसर में 150 पेड़ पौधों का रोपण कार्य किया गया वृक्षारोपण की आवश्यकता ग्राम के सरपंच श्रीमती नूतन ध्रुव एवं सभापति जनपद पंचायत तिल्दा कंचन गायकवाड एवं टोकेन्द्र गायकवाड द्वारा वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला गया उपसरपंच पुष्पा भगवती साहू लकेश्वर कोसले अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब , रेशम वर्मा अध्यक्ष मजदूर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कुंज लाल साहू ,भगवती साहू , सचिव बलराम बंजारे ,पंचगण डेरहा निर्मलकर मानकी कोशले गेसा बाई दुर्गेश्वरी वर्मा कांति वर्मा हाई स्कूल प्राचार्य शैल देवांगन गुलाब विश्वकर्मा शिवराम सर मीना सिरमौर यशोदा वर्मा रोहिणी मनहरे संजय ठाकुर कृष्ण कुमार वर्मा मोहित कुर्रे खेमीन संकुल समन्वयक राजकुमार श्रेय की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआहुआ |