रायपुर :- छतौद स्कूल में किया गया पौधारोपण

(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवर :- राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति के नेतृत्व में ग्राम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें पर्यावरण को बचाने के लिए किसान और नौजवान ने संकल्प लिया है कि एक किसान एक पेड़ एक नौजवान एक पेड़ अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें छतौद राष्ट्रीय विद्यालय एवं गांव के किसान नौजवान एव छात्र छात्राओं एक साथ मिलकर क्षेत्र के सरपंच जनपद सदस्य पंच गण सभी वृक्षारोपण अभियान में भाग लिये इसी तरह वृक्षारोपण क महा अभियान प्रारंभ किया गया है जिससे हर ग्राम में किसान एक पेड़ एक नौजवान इस अभियान प्रारंभ किया गया इस अवसर पर परियावर्ण को बचने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति, गेंद राम साहू लखन लाल साहू केदार वर्मा सेवादास वैष्णो मनाधर साहू बिशरूराम वर्मा बालाराम साहू बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे आज वृक्षारोपण में राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने कहा कि वृक्षारोपण का शाब्दिक अर्थ यह है कि वृक्ष को लगाकर उसकी देखभाल करना। अवसर पर उन्होंने सभी के लिए नारा दिया पर्यावरण स्वत: स्वच्छ होगा, जब घर घर के सामने वृक्ष होगा प्यासी धरती करे पुकार पेड़ लगाकर करो उद्धार