योगेश वर्मा तिल्दा नेवरा :- दशहरा पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जाने और कोविड – 19 के तहत जारी सरकारी निर्देशो से संबंधित शांति समिति की बैठक स्थानीय नगर पालिका सभागार में संपन्न हुई । बैठक में तहसीलदार सरिता मढरिया थाना प्रभारी शरद चंद्रा और नगर पालिका अध्यक्ष लेमीक्षा गुरू डहरिया ने संबोधित करते हुए आगामी त्योहार दशहरा आयोजनों को लेकर समाज जनों , जनप्रतिनिधियों एंव नगर के गणमान्य जनो से चर्चा कर रूप रेखा बनाई गई । उत्साह , सोहर्घ, आपसी सहयोग एंव कोरोना की गाइड लाइन पा पालन करते हुए मानने के निर्देष दिए गए राजनीतिक दलों के साथ बैठक बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि समाजसेवी और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सहित पूजा समिति के लोगों ने उक्त पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाए जाने पर अपनी सहमति बनायी । लोगो ने कहाँ कि आज तक सभी पर्व हम सभी ने शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया है , आगे भी उक्त पर्व शांति के साथ मनाया जायेगा । अफवाहों से बचने की अपील थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने लोगो से त्योहारों के दौरान अफवाहों से बचने की अपील की ।
दशहरा सौहार्द्र पूर्ण :- जनप्रतिनिधियों ने गणमान्य जनों से चर्चा कर बनाई रुपरेखा