रायपुर :- बोल बम के जयकारों से गूंजे शिवालय

(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवरा:- सावन के दूसरे सोमवार भोर होते ही शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। देवाधि देव महादेव के जलाभिषेक के लिए दिनभर मंदिर के बहार लंबी कतार लगी रही। तिल्दा नेवरा से लगे लगभग 20कि,मी की दूर में सोमनाथ मंदिर जिसमे श्रद्धालु का उमड़ी भिड़ तिल्दा से लगे लखना गांव के जंगल मे स्थित सोमनाथ मंदिर जहाँ हजारों लोगों समेत आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।शिव मंदिर परिसर रविवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं से भर गया। आश्रम की ओर से महादेव का विशेष शृंगार पूजन कर 2.30 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए। भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए आधी रात से ही श्रद्धालु कतारबद्ध थे। कपाट खुलते ही मंदिर परिसर बम बम बोले व हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, पुष्प, अक्षत, शहद, भांग, धतूरा, दूध व शिव-पार्वती कुंड से लाए गए जल से अपने आराध्य का जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग कतार लगाई गई थी।