रायपुर:-मूसलाधार बारिश से खेतों में डूब गई धान की फसल

तिल्दा:नेवरा:- अकाल धोषित कर किसानों को प्रति एकड़ पंद्रह हजार मुआवजा देने की उठी मांग सोमवार को अंचल के विभिन्न ग्रामों मे भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । सप्ताह भर पहले ही बहुत बारिश हुई थी उससे किसान उबर ही नहीं पाए थे कि आज फिर भारी वर्षा से किसान भारी चिंता में पड़ गया है । वही ग्राम ताराशिव के किसान मनीष वर्मा पूर्व उपसरपंच का कहना है । पहले पानी की कमी से जूझते रहे और जब फसल पक कर तैयार हो गया तो भारी बारिश से फसल चौपट हो गया है । सरकार को इस साल अकाल घोषित कर किसानों को प्रति एकड़ पंद्रह हजार मुआवजा देने की मांग किए है । धान की फसल पक कर काटने लायक हो गया है कई जगह धान कटाई शुरू भी हो गई है इसी बीच बेमौसम बरसात ने किसानों की नींद हराम कर दिये है । किसानों के साल भर के मेहनत पानी में डूब गया है।किसानों को चिंता सताने लगी है । कैसे फसलों की कटाई मिजाई करें । खेतों में पानी भरने से फसलों की कटाई मिजाई में मेहनत और लागत दोनों बढ़ जाता है । इस समय किसानों के पास पैसे की बहुत तंगी रहता है । इस समय किसानों को सालभर से फसल का इंतजार रहता है । ऊपर से बढी हुई मंहगाई की मार अलग झेल रहें है । किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि अचानक बारिश से फसल डूब गई है । इससे फसलों में ज्यादा नमी होगी जिससे शासन व व्यापारी दोनों धान खरीदी में आना कानी करने लगते है । जिससें किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है अब तक धान खरीदी शुरु नहीं हुआ है ऐसे में क्या करें क्या न करें किसान दुविधा में पड़ा हुआ है ।