रायपुर:- देसी शराब दुकान नेवरा में ओवर रेट धड़ल्ले से

(सौरभ यादव) तिल्दा-नेवरा :- सिनोधा रोड नेवरा में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में गरीब मजदूरों के साथ किया जा रहा है लूट नेवरा में निवासरत अधिकतर लोग मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं बहुत मेहनती काम करते हैं जैसे कि बिल्डिंग निर्माण में कुली या फिर राइस मिलों में हमाली का कार्य इन कामों में बहुत ज्यादा मेहनत होने के कारण थकावट दूर करने के लिए यहां के शराब प्रेमी मजदूर देसी शराब दुकान में अक्सर शराब लेने प्रमुख रूप से जाते हैं लेकिन इन लोगों के साथ नेवरा देसी भट्टी में सुपरवाइजर की मिलीभगत में लगातार लूट मचा हुआ है वही बता दे कि त्योहारों के सीजन या फिर 4 से 5 क्वार्टर मांगने पर ₹20 से ₹40 अलग से अवैध मांग किया जाता है या फिर जबर्दस्ती काट दिया जाता है मजबूर होकर के सभी शराब प्रेमी पैसा कटवाते हैं लेकिन उन्हें दुख भी होता है कि उनकी खून पसीने की कमाई को शराब दुकान में बैठे लोग यूं ही लूट लेते हैं वही सही रेट से मांगने पर पैसे को वापस फेंक दिया जाता है जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने अपने वार्ड के जनप्रतिनिधियों से किया है वही जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि बहुत जल्द इस अवैध वसूली का शिकायत उच्च अधिकारियों से किया जाएगा और आसपास के अंचल के कई ग्रामीणों ने बताया कि देसी शराब दुकान के में कार्य कर रहे कर्मचारियों से अगर सही रेट लगाने के लिए कहा जाता है तो बहस करते हुए मारपीट भी कर दिया जाता है जिसकी भी शिकायत ग्रामीण लगातार अपने जनप्रतिनिधियों से करते आ रहे है