तिल्दा- नेवरा/ आबकारी विभाग के शराब बिक्री के मसले पर सक्ती के फरमान के बावजूद शराब की निर्धारित कीमतों के विपरीत ग्राहको को अधिक किमतो पर शराब की बिक्री की जा रही है ।माना जा रहा है कि इस मामले पर संबंधित विभाग की मिलीभगत के चलते ग्राहको के जेब में डाका डाला जा रहा है। वही विभागीय कार्रवाई शून्य नजर आ रही है । सवाल यह उठता है कि संबंधित विभाग इस मसले को संज्ञान में लेकर आखिरकार ठोस कार्रवाई करने पर क्यों हिचक रही है ? सूत्रों का माने तो विभागीय स्तर से निर्धारित कीमतों में, मनमाफिक इजाफा कर मुनाफा कमाने के खेल में विभागीय, उच्चाधिकारियों, का भी सारोकार है । जानकारी में आया है कि टंडवा क्षेत्र में संचालित शराब दूकानों में मनमानी पूर्वक अधिक दामों पर शराब की बिक्री किया जा रहा है । यही नहीं शराब कोचियों को भी शराब दूकानों से आसानी से शराब की खेप उपलब्ध कराई जा रही है ।नतीजन ब्यापक मात्रा में क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का धंधा फल फूल रहा है । आपको बता दे कि त्योहार के अवसर पर प्रायः शराब के किमतो में वृद्धि कर दिया जाता है ।इस मामले पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। लोगों का कहना है कि कथित मामलो के शिकायतो को कोई सुनने वाला नहीं है । शराब के शौकीनो का इस मसले पर शराब सेल्समे संजय बांधे की प्रत्येक ग्राहक को गाली गाली गलौज के साथ शराब वितरण करता है एवं सुपरवाइजर, तिलक साहू से आये दिन नोक झोंक होते रहते हैं । शराब की किमत में मनमानी वृद्धि के मामले पर शराब शौकीन घीचे हुए अंदाज में यह भी कहते नहीं थकते की शराब की मनमानी कीमत पर बिक्री में जनप्रतिनिधियों का भी सांठगांठ है जिसके चलते जनप्रतिनिधि भी खामोश है । शराब के शौकीनो का कहना है कि संबंधित अधिकारी को शिकायत करने पर जवाब आता है कि शिकायती मामले का फोटो एवं विडियो दिखावे ,पुष्टि होने पर कार्रवाई किया जावेगा ।
गौरतलब हो कि रायपुर जिला, टंडवा क्षेत्र में संचालित शराब दूकानों में शासन द्वारा निर्धारित दर के विपरीत बीस रूपया की अधिक किमत पर शराब की बिक्री की जा रही है ।शिकयत करने के बावजूद दो दिन से करवाई का नोक जोक चल रहा है।लगता है आबकारी विभाग में ओवर रेट का शिला शिला चल रहा है