बैकुंठ :- क्षेत्र के सीमेंट प्लांट अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के पैकिंग प्लांट में संचालित ” एटक ” यूनियन का कल बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि पिछले 18 सितंबर को एटक यूनियन का प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान पद्धति से शांतिपूर्ण रूप से निर्वाचन हुआ। जिसमे अध्यक्ष के रूप में दुसरी बार बहेसर निवासी – पवन कुमार ठाकुर निर्वाचित हुए। उसी क्रम में अन्य पदो पर, कार्यवाहक अध्यक्ष – जितेंद्र कुमार वर्मा , उपाध्यक्ष – प्रेमु कोशले, कार्यवाहक उपाध्यक्ष – विष्णु निर्मलकर, सचिव – छत्रधारी विश्वकर्मा (खपरी), सहसचिव – डेरहा राम वर्मा , संगठन सचिव – तोरण लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष – नंदु राम वर्मा, सह कोषाध्यक्ष – रामकुमार साहू , कार्यालय सचिव – प्रेम लाल पाल , सहकार्यालय सचिव – सियाराम यदू , प्रचार सचिव – संतोष कुमार साहू , इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जगमोहन यदु, तिरथ राम वर्मा, श्रृषी वर्मा, अश्वनी वर्मा , खुबीराम यदु आदि रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि एटक यूनियन के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय अध्यक्ष राजुलाल श्रेष्ठा रहे, अध्यक्षता हिरमी सीमेंट से बी. एम. एस रामनारायण जी डहरीया रहे ,विशिष्ट अतिथि के रूप में अंबुजा सीमेंट से एस. विश्वास. नरेंद्र लहरी, वी जयसवाल जी एवं साथी , इमामी सीमेंट से देवेन्द्र वर्मा जी , सोनाडीह सीमेंट से धनीराम साहू जी , एल. एन. टी सीमेंट से सूरीत नायक जी, के अलावा अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स इंटक के उपाध्यक्ष छन्नूलाल कुर्रे, महासचिव रमेश तिवारी, छ. सी. एव.ख.कल्याण केन्द्र बहेसर के पूर्व अध्यक्ष चरण निर्मलकर, वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, महासचिव परमेश्वर पाल रहे।
अवसर पर एटक यूनियन के नेता केन्द्रीय अध्यक्ष राजू लाल श्रेष्ठा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि की आप सभी नये पदाधिकारियों को बधाई, पर अब आप लोगो के सर पर काटो भरा ताज लग गया। सभी को एकसूत्र मे बांध कर यूनियन को चलाते हुए। अपनी मांगो को मनवाये, तथा समस्याओं को दूर करे। वही वर्तमान श्रमकानुन के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए, श्रमिकों के प्रतिकूल बताया ।
अन्य वक्ताओं मे रमेश तिवारी व परमेश्वर पाल तथा रामनारायण डहरीया रहे।
गौरतलब हो कि उक्त कार्यक्रम में यूनियन इंटक के सचिव सुरज कुमार पात्रों, सतीश वर्मा, तथा छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान श्रमिक कल्याण केंद्र बहेसर (ठेकाश्रमिक यूनियन) के कोषाध्यक्ष – लखेश्वर साहू , पुर्व उपाध्यक्ष – भगवान दास सोनवानी,व सभी पैकिंग प्लांट के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
( पिछले माह ठेकाश्रमिक यूनियन का भी निर्वाचन हुआ.)
सर्वविदित है कि पदाधिकारियों का निर्वाचन त्रैवार्सिक होता है। हर तीन साल मे निर्वाचन किया जाता रहा है। उसी क्रम में पिछले माह अगस्त मे छत्तीसगढ़ सीमेंट एवं खदान कल्याण केंद्र बहेसर (ठेकेदारी) यूनियन का भी निर्वाचन संपन्न हो चुका है। जिसके नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा (किरना) बने, वही उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ चखना (बहेसर) बने। ज्ञात हो कि इसके पूर्व बहेसर निवासी चरण सिंह निर्मलकर इस यूनियन का पंजीयन हुआ तब से अब तक के अध्यक्ष रहे। और अपने कार्यकाल के दौरान बहुत से मांगो को मनवाया जीसकी सराहना आज भी होती रही है।