रायपुर :-ग्राम पंचायत बिलाड़ी के नव निवार्चित सरपंच श्रीमती दुलौरिन गौर सिंह धुव्र ने ऐतिहासिक मतो से जीत हासिल की,  अभार रैली निकाली गई

सौरभ यादव / द दस्तक 24 न्यूज़

तिल्दा नेवरा /    ग्राम पंचायत बिलाड़ी में सरपंच प्रत्याशी दुलौरिन गौर सिंह धुव ने रिकाड मतो से जीत हासील की है। उन्होंने अपनी जीत का शैय कार्यकताओं व जनता का प्यार व आशिर्वाद को दिया है। तिल्दा नेवरा  रायपुर जिला के जनपद पंचायत क्षेत्र तिल्दा ब्लाँक के ग्राम पंचायत बिलाड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच प्रत्याशी दुलौरिन गौर सिंह धुव्र ने रिकाड मतो से जीत हासिल की है। ग्राम बिलाड़ी में सरपंच पद के लिए पाच प्रत्याशि दौड़ में थे । प्रत्याशियों ने अपने किसमत अजमाये जिसमें मुकाबला देखने लायक था  दुलौरिन गौर सिंह धुव्र ने भारी मतो से विजय श्री घोषित हुई। मतगणना स्थल पर देर रात्रि तक चुनाव परिणाम की  घोषणा की आसुकता उनके समर्थको व ग्रामीणों में थी  सरपंच चुनाव परिणाम की घोषणा देर रात्रि तक रिजलट आने के बाद उनके सर्मथक व ग्रामीणों ने पटाके व खुब आतिश बाजी कर खुशिया मनाई गई ।  साथ ही निवार्चित सरपंच को बधाई देने के लिए रात्रि में  ग्रामीणों की लंबी कतारे लग गई । दूसरे दिन ग्रामीणों व समर्थको के साथ नव निवार्चित सरपंच वह नव निर्वाचित पंच एवं ग्रामीण महिलाओं ने अभार रैली निकालकर मतदताओं से भेट मुलाकत कर आशिवार्द ली गई ।  वह अभार रैली में डी जे साऊड  , गड़वा गाजे बाजे के साथ यादव समाज के लोगों द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई । वही छोटे छोटे बच्चें भी  डिजे साऊंड में छत्तीसगढ़ी गितो में खुब थिरकते हुए दिखे वही ग्रामीणों में काफी खुशी व उत्साह का महौल था।                   

मिडिया से चर्चा करते हुए नव निर्वाचित सरपंच श्री मती दुलौरिन गौर सिह धुव्र ने जनता का अभिवादनं करते हुए आश्वस्त किया है। की उनकी आशाओं पर मै खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी । और गांव के सभी मतदाता भाईयो – बहनों , शुभचिंतको , मित्रों एवं चुनाव में अप्रत्यक्ष – प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों के प्रति हृदय से अभार व्यक्त करता हूँ