रायपुर : मिल की गंदे पानी से बढ़ रहे मच्छर, ग्रामीण परेशान

तिल्दा नेवरा :- क्षेत्र में प्रदूषण का अंबार एक ओर राइस मिल का राखड़ भूसा व निकलने वाले गंदे पानी तो दूसरी ओर धूल भरे रोड बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं वही राइस मिल से निकलने वाले गंदे पानी लंबे समय से एक जगह इक्कठा भरा हुवा हैं जिसमें मच्छरों का अंबार हैं शाम होते ही लोग मच्छर व मिल से उड़ने वाले राखड़ भूसा से परेशान रहते हैं इन राइस मिलरों द्वारा प्रदूषण तो करते हैं लेकिन पर्यावरण का जरा भी ध्यान नही रखते इन राइस मिलरों द्वारा ना तो पौधा लगाया जाता हैं ना ही प्रदूषण की ओर ध्यान दिया जाता हैं बस प्राकृतिक को दूषित करने का ठेका लिए बैठे हैं
तुलसी से बहेसर स्कूल जाने वाले रास्ते गड्ढे में तब्दील
बता दे कि तुलसी से बहेसर स्कूली बच्चे पढ़ने जाते हैं वही बहेसर जाने के लिए बाई पास रास्ते हैं जिससे स्कूल जाने वाली बच्चियां अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं लेकिन उसी रास्ते मे राहुल राइस मिल संचालित हैं जिसका भारी वाहन के चलने से रास्ते काफी खराब हो गए हैं इसी रास्ते से स्कूली बच्चे रोज का आना करते हैं राइस मिल से राखड़ व भूसा दिन भर इस रास्ते में उड़ते रहते हैं आये दिन स्कूली बच्चे व राहगीरों की आँखों मे ये राखड़ भूसा पड़ते रहते हैं राइस मिल द्वारा गंदे पानी को रास्ते मे ही फेंके जा रहे हैं इसी दूषित पानी का सेवन कर बेजुबान जानवर अपनी प्यास बुझाने की आस में बीमार होकर मर जाते हैं।