रायपुर :- मानूसन मेहरबान, मौसम खुलते ही बुवाई में जुटे किसान

(सौरभ यादव) तिल्दा-नेवरा: इस बार समय पर मानसून की दस्तक हो जाने से किसानों के द्वारा शुभ माने जाने वाले मृग नक्षत्र में खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई प्रारंभ हो गई है। पिछले तीन दिन से रात में हो रही तेज वर्षा से खेतों में पर्याप्त नमी आ गई है। बीज के अंकुरण योग्य नमी होने से किसानों के द्वारा सोमवार सुबह मौसम खुलते ही खेतों में फसलों की बुवाई का काम किया जा रहा है। बैकुंठ समेत आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह भी दिन भर हल्की वर्षा हुई है। और सोमवार हालांकि सुबह 10 बजे से तेज धूप निकल गई और शाम तक मौसम साफ रहा। इससे बड़े क्षेत्र में किसानों के द्वारा धान की फसलों की बुवाई कर चालू कर दी गई ग्राम बहेसर के कृषक ने बताया कि शनिवार को दिन में हल्की वर्षा होने से बुवाई का कार्य प्रभावित हो गया था। रविवार भी दिन भर वर्षा हो गई थी। सोमवार दोपहर के बाद खेतों में ट्रैक्टर चलने की स्थिति बन गई थी। इसे देखते हुए धान की बुवाई का कार्य कर दिया गया है। बहेसर के किसान नरसिंह निर्मलकर ने बताया कि मानसून ने सही समय पर दस्तक दे दी है। इससे मृग नक्षत्र में धान की बुवाई तेजी से ग्रामीण क्षेत्र मे चल रही है ।