तिल्दा नेवरा: समीपस्त ग्राम सिर्वे के युवा दीपक वर्मा (महामंत्री युवा मोर्चा तिल्दा ग्रामीण) ने अपने ग्राम के विकाश के लिए विधायक के नाम विधायक प्रतिनिधि मिनेश नायक को आवेदन सौपा है । दीपक वर्मा का कहना है कि ग्राम सिर्वे में शमशान घाट में पानी की व्यवस्था नही है काठी के कार्यक्रम के समय पानी के लिए 3 किलोमीटर दुर जाना पड़ता है साथ ही वह ग्राम -सिर्वे से ग्राम-रजिया को जोड़ता है इस बीच कही भी राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था नही है । तथा ग्राम पंचायत के प्राथमिक शाला स्कूल की स्तिथि जर्जर हो चुकी है जिसके लिए प्रधान पाठक श्री ओमप्रकाश वर्मा जी ने दीपक वर्मा को ज्ञापन दिया । दीपक वर्मा ने प्रधान पाठक जी को यह अस्वासन दिया है कि स्कूल के सौन्दरी करण के लिए वह जनप्रतिनिधियों से आग्रह कर स्कूल की स्तिथि सुधारने का कार्य कराएंगे । वही विधायक प्रतिनिधि मिनेश नायक का कहना है कि हम हमारे सभी ग्रामो के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और ग्राम सिर्वे का विकास कार्य लगातार चलते रहेगा । ग्राम पंचायत सिर्वे की सरपंच विद्या अनिल वर्मा का कहना है कि दीपक वर्मा एक कर्मठ युवा नेता है जो ग्राम सिर्वे के विकाश के लिए हमेशा आगे रहते है । ज्ञापन लेते विधायक प्रतिनिधि साथ विश्वनाथ वर्मा अजय मिश्रा जी ।