तिल्दा – नेवरा :- कल पंचायत परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित व पूजा-अर्चना किया गया । लकेश्वर कोशले युवा कांग्रेस नेता ,नन्दकिशोरपारोजगारसहायक ग्राम पंचायत मुरा ,दानीराम कोशले ,युवा नेता कांग्रेस ,कपिल वर्मा पूर्व उपसरपंच ,ग्राम पंचायत मुरा ,कुमारसिह कोशले ,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष युवा कांग्रेस, सनत लहरे धनेद्र पाल पंच ।
नागरिकों की उपस्थिति में पूजा अर्चना पश्चात मौन श्रद्धांजलि व रघुपति राघव राजा राम का पाठ किया गया ।आज गांधी जी की पुण्यतिथि है। गांधी जी को याद करना यानी अहिंसा के विचारों को अंगीकार करना। हाल ही के दिनों में घटित ऐसी घटनाएं जिनमें गांधी जी पर अपशब्द कहे गए सुनकर मन कचोटता है।एक ऐसे दौर में जबकि हिंसा हर समस्या के समाधान के रूप में देखी जा रही है वहां मनुष्य सभ्यता के लिए गांधी जी के विचार सर्वाधिक जरूरी हो गए
सौरभ सिंह यादव : संवाददाता द दस्तक 24