रायपुर :- ग्राम बरतोरी में किया गया मां दुर्गा विसर्जित

सौरभ सिंह यादव:-तिल्दा-नेवरा :- ग्राम बरतोरी में किया गया दुर्गा विसर्जन एवं आस पास के गांव में भी किया गया दुर्गा विसर्जन एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओम ठाकुर ने बताया कि बरतोरी में गली गली भर्मण कर ढोल मंदार जस गीत के साथ माँ दूर्गा का किया विदाई जिसमें लोगो के चेहरे में छाई उदासी जिसमे बरतोरी में लगी लोगो की भीड़ ।नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि के समापन के बाद दशमी के दिन व्रत पारण के बाद मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है. महानवमी के अगले दिन दशमी तिथि को धूमधाम से दुर्गा मां की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. कहते हैं कि विसर्जन ने के लिए श्रवण नक्षत्र युक्त दशमी तिथि शुभ मानी जाती है. इतना ही नहीं, दुर्गा विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा का भी समापन हो जाता है. विजय दशमी के दिन की मां दुर्गा का विसर्जन किया जाता है. इसी दिन मां कैलाश पर्वत के लिए प्रस्थान कर जाती हैं. ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन मां दुर्गा का मुहूर्त हमेशा शुभ मुहूर्त के अनुसार ही करना शुभ और फलदायी होता है.