तिल्दा – नेवरा ग्राम बहेसर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन सैकड़ो के तादात में 4 बजे तालाब में जाकर स्नान किया और फिर तालाब में शकंर भगवान का पूजा कर तालाब में दीप दान किया और तालाब से आने के बाद फिर खीर बनाकर व भोगलगाकर खीर वितरण किया गया.कार्तिक पूर्णिमा है. हिंदू धर्म में कार्तिक के महीने में आने वाली पूर्णिमा का खास महत्व है. पुराणों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्वर्ग से देवता धरती पर आकर देव दिवाली मनाते हैं. माना जाता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर व्रत रखने से भी खास लाभ प्राप्त होता हैं, इसअवसर पर किरण यदु .सविता यादव. पुष्पांजलि वर्मा. करुण यादव. कुमकुम यादव. छोटी यदु.जय यादव. बंटी यादव .परमेश्वर धीवर. दादू यादव. और समस्त ग्राम वासी उपस्थिति थे।