तिल्दा नेवरा ः- दिनाक 18/10/ 2021 को जुआ और शराब एक्ट के तहत कार्यवाही से प्रताड़ित है ।
ग्राम हथबंद के किशन निर्मलकर द्वारा बताया गया ।की वह कल आपने दोस्त उड़ेला निवासी से मिलने गया था ।वही ग्राम के पान ठेला में सिगरेट ले रहा था । वही अचानक सिमगा पोलिशआरक्षक केशव भट्ट और धर्मेंद्र यादव सिविल ड्रेस में आ के मेरे जेब में 4000 रुपए नगदी दाल के मेरा मोबाईल छीनने लगे । मामला क्या है, क्यों मांग रहे हो बोलने पर मारपीट करके ,मोबाईल को पटक कर तोड़ दिया और जुआ सट्टा खेलाने के बहाने से थाना ले आए । वहा ले जाने के बाद 20000 की मांग की पर मैं गरीब आदमी हु ।बताने पर मुझे झूठे केस बना कर धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट ले तहत कार्यवाही किया गया ।जो पूरी तरह से बे बुनियाद है ।और इस प्रकार के कार्यवाही से बहुत ही प्रताड़ित हु ।मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत प्रताड़ित हु ।जिसके संबंध में बलौदा बाजार जिला के पोलिश अधिक्षक महोदय और हमारे क्षेत्र के विधायक महोदय श्री प्रमोद शर्मा को मेरे द्वारा लिखित में आवेदन दिया गया है । उसी दिन हथबंद के सुरेंद्र पाल और ग्राम धोघा के बसंत आडिल पर भी इन्ही पोलिश वालो के अगवाई में कार्यवही किया गया ।जिसमे हथबंद निवासी सुरेंद्र पाल 66 वर्षीय को 40 पौवा के अवैध शराब बिक्री के तहत 34(2) के तहत कार्यवाही किया गाय । जो पूरी तरह से अवैधानिक है । उस पीड़िता द्वारा बताया गया की वह 2 पौवा शराब लेके ग्राम नेवधा पुल ले पास आपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। जिसमे अचानक से पोलिश द्वारा आ के क्या कर रहा है, बोल शराब को देख मुझे थाना लाया गया। जहां 10000 रुपए की मांग की पैसा नहीं होने बोलने पर 40 पौवा पर fir कर कार्यवही किया गया ।वही पड़ोसी ग्राम धोधा के बसंत आडिल से 10000 नगदी ले के 34 (1) के तहत कार्यवाही किया गाय जिसके पास से शराब जप्त नही हुआ है न ही वह इस प्रकार का कोई काम करता है । इस प्रकार से पोलिश अवैध उगाई वसूली के चलते भोले भाले लोगो को झूठे केस में फसाया जा रहा है । हथबंद में पोलिश सहायता केंद्र है ।परंतु इन्ही के संरक्षण से पूरे परिक्षेत्र में अवैध शराब और गांजा की बिक्री खुले आम हो रहा है ।इस पर पोलिश प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है ।
किशन निर्मलकर को विधायक महोदय द्वारा पूरा आश्वासन दिया की उचित कार्यवाही कराया जाएगा मेरे द्वारा भी पोलिश अधीक्षक को आवेदन दिया जायेगा । मेरा यही कहना है की जो अपराधी नहीं है ।उसे प्रताड़ित कर अपराधी बनाने की कोशिस पोलिश के कुछ क्रैप्ट आरक्षकों द्वारा किया जा रहा है जिसमे प्रतिबंध कर उचित कार्यवाही कर वास्तव में कार्यरत अपराधियों पर कार्यवाही की मांग की है ।।
सिमगा थाना के थाना प्रभारी द्वारा कहा गया की मुखबिरों से सूचना के आधार पर कार्यवाही पेट्रोलिग के दौरान किया गया है ।जो भी कार्यवाही हुआ है प्रेस जप्ति भेज दिया जाएगा ।।