रायपुर :- ग्राम ताराशिव में सरपंच की मनमानी से हो रही है लाखों रुपये की बर्बादी

तिल्दा नेवरा :- से लगे ग्राम ताराशिव में पर्यावरण की आह निकल रही है।मनरेगा के तहत मजदूरों को काम दिए जाने के नाम पर सरपंच के द्वारा पेड़ों की बलि ली जा रही है।उनके द्वारा जिन पेड़ों को काटा जा रहा है वहा तत्कालीन सरपंच भुलाऊराम वर्मा ने 6 एकड़ शासकीय भूमि पर पौधरोपण कराया था ।पौधों को जिन्दा रखने के लिए कई दिनों तक मजदूर लगाकर पौधों में पानी सीचा गया,इतना ही नही पौधों को जानवरों से बचाने के लिए चारों और सीमेंट के खंभे लगाकर तार भी लगाई गई थी।और जब पौधे बड़े होकर पेड़ बन गए थे तो नए सरपंच मनीष वर्मा ने सभी पेड़ों को कटवाकर उनकी सासों को ही रोक दिया ।बिना उपयोगिता के तालाब खुदाई तिल्दा-खरोरा मार्ग पर स्थितग्राम पंचायत ताराशिव। जनसंख्या के लिहाज से यह तिल्दा ब्लाक की बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार है।सरपंच के द्वारा शासकीय रुपयों का किस तरह से दुरुपयोग और विकास के नाम पर पर्यावरण का किस तरह से विनाश किया जा रहा है इसका नमूना यहां आकर देख सकते हैं।जिस 6 एकड़ में लाखों का खर्च कर पौधरोपण कराया गया था, अब वहां के पेड़ों को कटवा दिया है और वहां मनरेगा के तहत फिर लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है। इस बार वहां तालाब की खुदाई कराई जा रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस जगह पर पौधरोपण किया गया था, वह गाँव की आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद वहां पर तालाब खुदाई कराई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि यह तालाब ग्रामीणों का कोई काम नहीं आएगा। न निस्तारी का और न ही सिंचाई का। शासकीय रकम की केवल बर्बादी की जा रही है।पुराने तालाबों की अनदेखी ग्रामीणों का कहना है कि गाँव के पुराने तालाबों की अनदेखी की जा रही है। उपेक्षा के कारण सारे तालाबो में गन्दगी का आलम है। न गहरीकरण किया गया है और न ही साफ-सफाई कराई गयी है। नए तालाब खुदवाने के बजाय पुराने तालाबों का गहरीकरण और सफाई कराया जाता तो ग्रामीणों का काम आता। नहीं सुनते सरपंच ग्रामीणों की बात. ग्रामीणों ने ग्राम सभा जाना छोड़ा ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच उनकी बातों को नहीं सुनते हैं। वे जो भी काम करते हैं अपने मर्जी से करते हैं। सरपंच और सचिव पंचों के साथ मिलकर सभी प्रस्ताव पारित कर लेते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब तो लोगों ने ग्राम सभा में जाना ही छोड़ दिया है। 25 जनवरी को आयोजित ग्राम सभा में पंच उपसरपंच के अलावा गांव के मात्र 10 12 लोग भी शामिल हुए थे।उसके बाद भी सारे प्रस्ताव पारित कर दिए गए। मनरेगा के तहत पंजीकृत मजदूरों को रोजगार देने के लिए शासन से फंड आया है। तालाब खुदाई के लिए गाँव में दूसरी शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं है, इसलिए पौधरोपण वाली जगह पर तालाब खुदाई की जा रही है।जो पेड़ करवाए गए हैं वो काम के नहीं थे |ज्यादातर पेड़ बबूल के थे।फलदार पेड़ थेही नही मनीष वर्मा, सरपंच, ग्राम पंचायत, ताराशिव मैं जब सरपंच रहे हो. तब 6 एकड़ में पौधरोपण करखए रहे हो. लाखों रुपया खर्चा कर तार गिरा मुगलों करवाए रहे हो.अब झाड़ ला काट के नया सरपंच डबरी बनावावत हे..
भुलउराम वर्मा पूर्व सरपंच ग्राम तारा शिव मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. आप बता रहे हैं मैं इसकी जांच करवा उगा. उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा..
राजेंद्र पांडे सी.ई.ओ जनपद पंचायत तिल्दा

सौरभ सिंह यादव : संवाददाता द दस्तक 24