तिल्दा नेवरा :- टंडवा ( बैकुंठ ) में शराब की दुकान जहाँ हो रही मनमानी शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है।
गौरतलब है कि देशी शराब सभी में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, वहीं शराब की अधिक रेट पर बेचने की मिल रही , शराब प्रेमियों का कहना है कि अधिक रेट शराब बेच रहे सेल्समेन व सुपरवाईजर की मिली भगत के चलते अधिक रेट पर शराब बेचे जा रहे हैं एवं रेट ज्यादा क्यों लगा रहे हो कम लगाओ बोलने पर सीधा सीधा झगड़े करने की कोशिस करते एवं पैसे को छीन कर वापस फेंक देते हैं लेना हैं तो लो नहीं तो वापस जाओ बेवजह हुल्लड़ मत करो नहीं तो पुलिस बुलाना पड़े गा इन पर शराब प्रेमीयों का पुलिस के नाम सुनते ही होश उड़ जाता हैं और मयूश होकर अपने राश्ते नाप लेते हैं शराब प्रेमियों का कहना हैं कि अधिक रेट पर मनमानी से बेच रहे हैं शराब की अधिक रेट बेचने की शिकायत करें तो कहाँ करें वही शराब प्रेमियों की मानशिकता के रूप में कहने को आम आदमी इन सब माजरा में पड़ना नहीं चाहते भले ही 10 से 20 रुपये ओवर रेट हंस कर देते हैं जिससे शराब दुकान का सेल्समैन और मैंनेजर फल फूल रहे हैं इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होने पर शराब प्रेमियों पर अपना रौब झाड़ते हैं यही नहीं सेल्समेनों की मनमानी से शराब प्रेमी खासे परेशान हैं जहाँ सेल्समैन का मोबाईल में फोन आता हैं काउंटर को छोड़ शराब प्रेमियों को शराब देना बंद कर देता हैं तो फिर सेल्समेन ग्राहकों को शराब देना बंद कर देते हैं क्योंकि भिंड भले ही हो जाये लेकिन सेल्समैन का फोन में फिजूल बात करना जरुरी हैं सेल्समेन के बात करते तक काउंटर पर काफी भीड़ हो जाता हैं जिससे एक दुशरे पर धक्का मुक्की होता रहता हैं जिससे भीड़ बहुत हो जाता लापरवाह सेल्समेन का फोन कटने पर ग्राहकों को शराब दिया जाता हैं जिससे भीड़ का फायदा कुछ मनचला लोग बड़े मजे से लेते हैं क्योंकि उनको वैसे ही भीड़ का इंतजार रहता हैं जिससे किसी का जेब काटते बनता हैं किसी का मोबाइल चोरी होता हैं किसी के हाथ का पैसा छीना जाता हैं शाम होते ही अंग्रेजी शराब दुकान से एक बीयर की बाेतल ली तो सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक 20 रुपए अतिरिक्त लिया जाता हैं शराब प्रेमियों द्वारा विरोध करने पर सेल्समैन झगड़ा करने लगता हैं एंव शराब दुकान के मल्टी टंडवा दौरा कोचिया लोग को गेट के माध्यम से शराब दिया जा रहा है इसकी शिकायत दुकान प्रभारी को किया गया था पर इस ओर कोई आबकारी विभाग कार्यवाही नही कर रहे है ।