तिल्दा नेवरा- अंचल सहित ग्रामीण क्षेत्र में श्री गणेश जी का प्रतिमा घरों सहित चौक चौराहों में विराजमान हुए उसी के साथ बाल गणेश समिति महामाया पारा बहेसर गणेश जी की मूर्ति बैठाया गया। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी।सभी देशों में प्रथम आराध्य देव श्री गणेश जी पूजन कर और उन्हें प्रसन्न करने का त्यौहार इस साल 10 सितंबर से शुरू हो गया है जो 19 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी तक भक्तगण हर साल की तरह इस साल भी गणेश जी स्थापित किए। गुड़ और मोदक के भोग चढ़ाया गजानंद स्वमी विराजमान होने के उपरनत बारिश भी हुई। परमेश्वर, गौरव, कमाल, नारायण ,नीलेश ,गौतम एवं मीडिया प्रभारी सौरभ यादव एवं बाल गणेश समिति महामाया पारा बहे सर थे।