तिल्दा नेवरा :- सिमगा एसडीएम टी आर महेश्वरी ने 14 वित्त की राशि से किए गए निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर मोहभट्टा की महिला सरपंच अमेरिका महिलांग से 12 लाख 45550 रुपए वसूलने का नोटिस जारी किया ।
इधर सरपंच अमेरिका महिलांग ने आरोपों को निराधार एव सत्य से परे बताया। वही पंचायत सचिव विष्णु ध्रुव ने कहा की राशि का आवंटन पंचायत प्रस्ताव पर किया गया है। गौरतलब है कि उपसरपंच मनोज कुमार वर्मा एवं पंच ईश्वर साहू ने जनपद पंचायत सिमगा में 14वें वित्त आयोग एवं मूलभूत मद की राशि से ग्राम पंचायत भवन मरम्मत, आहता निर्माण, पौधारोपण, ट्री गार्ड कांजी हाउस, खर्च एवं सैनिटाइजर सरपंच द्वारा अनियमितता करने की शिकायत कर इसकी जांच कर एवं पुन पंचायत खाते में राशि जमा करने की मांग किया था । आवेदन सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत सिमगा आरबी पांडे जांच में शिकायत सही पाई गई। जाट और जांच रिपोर्ट के अनुसार 17 लाख 26 हजार रुपए में की गई तार गली मरम्मत,₹98500 में की गई मुरूम समतलीकरण 97 हजार में किया गया।