तिल्दा नेवरा ः- सगुनी में जनसुनवाई का हुआ भारी विरोध, अधिकारियों ने कहा बात सरकार तक पहुँचा दी जाएगी।
मेसर्स विस्तार एग्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड सगुनी में आज मक्का प्लांट के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम था जहाँ हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए व जनसुनवाई का घोर विरोध किए। यहां पर एडीएम नोहर साहू, तहसीलदार सरिता मडरिया सहित अन्य अधिकारी व पर्यावरण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में कंपनी का विरोध कर दिया। विरोध के बाद एडीएम ने कहा कि आपलोगों की बात को सरकार के पास पहुचायेंगे। ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे जिनमें महिलाएं भी शामिल थे। सभी ने कंपनी का विरोध कर दिया। वही अधिकारी से कहा गया कि आप ये लिखित में दें जहाँ अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। वही जब पत्रकारों ने एडीएम से सवाल पूछना चाहा, बाइट देने की बात कही गई तो उन्होंने पत्रकारों से बात करने साफ इंकार कर दिया।
इधर जनसुनवाई के बाद ग्रामीण गुस्से में भी दिखे उनका स्पष्ट कहना था कि इसकी लिखित पावती देना था कि पूरे ग्रामीणों ने कंपनी का विरोध किया है।
जनसुनवाई खत्म कर अधिकारी तत्काल चले गए।
वही आस पास थानों से भी थानाप्रभरियो सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।