रायपुर:-दीपावली पर्व मे शराब के कीमत से भी जादा दर पर बेची जा रही है शराब

तिल्दा नेवरा :- टंडवा ( बैकुंठ ) में शराब की दुकान जहाँ हो रही मनमानी, दिपावली के पर्व पर शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। गौरतलब है कि देशी और अंग्रेजी शराब सभी में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है। वहीं शराब प्रेमियों का कहना है कि अधिक रेट पर शराब बेच रहे सेल्समेन या सुपरवाईजर की मिली भगत के चलते अधिक रेट पर शराब बेचीं जा रही है । जब रेट ज्यादा लगाने की बात कही जाती है तो सेल्समेन सीधा सीधा झगड़े करने की कोशिस करते हैं एवं पैसे को छीन कर वापस फेंक देते हैं और कहते मिल ही जाते हैं लेना है तो लो नहीं तो वापस जाओ, नहीं तो पुलिस बुलाना पड़ेगा। इन पर शराब प्रेमीयों का पुलिस के नाम सुनते ही होश उड़ जाता है और मायुश होकर अपने राश्ते नाप लेते हैं। शराब प्रेमियों का कहना है कि अधिक रेट पर बिक रही शराब की शिकायत कहाँ करें ? अधिक दर पर बिकने वाली शराब से काफी मुनाफा कमाकर , दुकान का सेल्समैन और मैंनेजर फल फूल रहे हैं । इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते ये लोग और रुतबे में है ।