रायपुर:-बोइरझिटी मे मितानिनों को श्रीफल व साड़ी देकर सम्मानित किया ।

सौरभ सिंह यादव-तिल्दा नेवरा ः- जिला पंचायत सभापति व किसान नेता राजू शर्मा ने आज ग्राम बोइरझीटी ग्राम पंचायत भवन में गांव की मितानिनों को श्रीफल व साड़ी देकर सम्मानित किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। और करोना कल में जिस प्रकार निस्वार्थ भाव से मितानिनो ने सेवा दिया है वह सराहनीय है , इस अवसर पर मितानिनो ने राजू शर्मा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और उपस्थित ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती धनेस्वरी बंजारे, चित्रसेन बंजारे, श्रीमती रानू वर्मा मितानिन, श्रीमती शकुन ध्रुव आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, श्रीमती शैल वर्मा मितानिन, श्रीमती ममता वर्मा मितानिन, खिलेश्वरी वर्मा सचिव, उमेन्द्र सिरमौर उपसरपंच, कृष्ण कुमार कुर्रे पंच, व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे