सौरभ सिंह यादव :- तिल्दा नेवरा :- वन विभाग के डिपो के डिप्टी रेजरं दिपक तिवारी द्वारा जब से तिल्दा नेवरा में पोस्टीगं हुई है।तभी से उन्होने अपने काम को सही अंजाम दिया है। उन्हे लगभग एक साल होने वाला है। जो की वे अपने पद का सही उपयोग करते हुए लगातार अवैध रूप से लकड़ी तस्करी करने वाले दलालो व अवैध संचालित मिलो पर दाबिश देकर निडर होकर छापा मार कारवाई किया गया है।
इसके पहले की नगर व अंचलो में लकड़ी के दलालो द्वारा गांव के भोले भाले किशानों को उलक्षाकर औने पौवने दामों में लकड़ी की खरीदी करे उन्हे नगर व अंचलो में संचालित ईट भठठो में उचे दामों में भी बेचा जाता रहा था लेकिन । जब से डिप्टी रेजरं दिपक तिवारी की छापा मार करवाई चली है।तब से अवैध रूप से तस्करी करने वाले दलालो की हालात खराब हो गयी है। पकड़े जाने के डर में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करने वाले दलालो की गाड़ीया आना भी कम हो गयी है। जिसके चलते अवैध गाड़ीयों के परिवहन नही के बराबर है। वन विभाग में पदस्त कर्मचारीयों की हौसले भी बुलदं हो गये है। क्योकि ऐसे आधिकारी के साथ कौन काम नही करना चाहता
हैं। अधिकारी के कारवाई का असर पड़ा है। वही आज बुध्रवार दिनांक 23.02.2022 को CCF श्री नॉयक सहाब रायपुर और वनमंडलाधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार के निर्देशन में स.प.अ. तिल्दा दीपक तिवारी साहब जी के दिश निर्देश में तत्वरित कारवाई करते हुये वन रक्षक दीपक वर्मा, सनत कुमार, कपूरचंद, भावेश तिवारी, वाहन चालक रामेश्वर साहू एवं वन स्टॉफ तिल्दा के द्वारा मुखबीर की सूचना पर लगातार घेराबन्दी कर शाम लगभग 05:30 बजे के आसपास मानपुर तुलसी मार्ग तिगड्डा चौक के पास एक ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक इंजन क्रमांक CG 04 LN 9688 ट्राली क्रमांक CG 04 LN 9828 को रोका गया जिसमें अवैध रूप से गीला अर्जुन (कहुआ)लकड़ी का लट्ठा बिना परिवहन अनुज्ञा पत्रक के परिवहन कर रहा था जिसका जप्तीनामा बना
सौरभ सिंह यादव