रायपुर :- ग्राम पंचायत केसदा में अवैध शराब बिक्री और कोविड के नियमो का खुले आम हो रहा है उल्लंघन

सौरभ सिंह यादव :- तिल्दा -नेवरा :- ग्राम पंचायत केसदा में अवैध शराब बिक्री धल्ले से चल रही है । वर्तमान सरपंच भी कुछ नहीं कर पा रही है । ग्राम में शराब बिक्री से समाज में बहुत ही प्रभावित हो रहा है ।जिसमे स्कूली बच्चो से लेकर महिलाए भी शराब सेवन की ओर है । जिससे ग्राम में भारी तनाव का माहौल रहता है । आये दिन बाजार चौक में लड़ाई झगड़ा और गाली गलौज होते रहता है । शाम को महिलाए चौक में आने से डरते है । ग्रामीणों द्वारा कई बार सरपंच और प्रशासन से गुहार लगाने के बौजुद कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों की मांग है की ग्राम में अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। जिससे समाज और ग्राम में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बहुत ही जरूरी है । ग्रामीणों द्वारा बताए गया की जो ग्राम सभा शनिवार रखा गया था जिसमें सचिव के नहीं आने के कारण से नहीं हो पाया है । इससे ग्रामीण बहुत नाराज है । सरपंच और सचिव के मनमानी से ग्रामीण बहुत ही परेशान है । कोई व्यवस्था ठीक नही है । कोई हिसाब किताब नहीं दिया गया है अभी तक ग्रामीणों को और 2 वर्ष बाद ग्राम सभा में सचिव की अनुपस्थिति से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ।