तिल्दा-नेवरा:- के सरोरा मार्ग पर स्थित अवैध चखना दुकानों में अवैध बिजली कनेक्शन का मामला सामने आया है। इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर रायपुर को की गई थी जिसके बाद कुछ चखना दुकानों के बिजली कनेक्शन कांटे गए है, लेकिन मामला पूरी तरह से संदेह के दायरे में है।
सालों से अवैध चखना दुकानें यहाँ संचालित हो रही है जिनमें अवैध बिजली कनेक्शन दिया गया है जहाँ कुछ लोग लाखों रुपए किराया वसूल रहे है।
इस संबंध में आज हमने विद्युत विभाग के एई जितेंद्र कुमार से बात की जहाँ उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तहसीलदार तिल्दा से हमे बिजली विभाग को नोटिश जारी किया गया था। तहसीलदार द्वारा लोकेशन बताई गई थी उसी के आधार पर कुछ चखना दुकानों की विद्युत लाइन विभाग द्वारा कांटी गई है। उन्होंने कहा कि कई टेम्पररी कनेक्शन लिए हुए है।जिनकी लाइन कांट दी गई है
इधर बताया जाता है कि अधिकांश चखना दुकानों में अवैध बिजली कनेक्शन लेकर चलाया जा रहा है।
इधर तहसीलदार सरिता मडरिया से बात करने पर उन्होंने कहा कि कलेक्टर के आदेश पर बिजली विभाग को नोटिश जारी किया गया है।