तिल्दा नेवरा :- ग्रामीण एंव खेती किसानी करने वाले परेशान मोहरेंगा , खौली डबरी , कठीया , मोहरा की सड़के मानो किसी नाले व तलाब मे तब्दील हो चुकी है । सड़क पूरी तरह से उखड़ कर उनमें बडे बडे गड्ढे हो गए है यहाँ पर किसानों को खेती करने के लिए टैक्टर बैलगाड़ी से जाना मुश्किल हो गया है । इसकी मुख्य वजह है , सीमेंट फैक्ट्री हिरमी में आने जाने वाले बडे़ – बडे़ मालवाहक वाहन , वैसे तो सीमेंट फैक्ट्री के प्रबंधकों द्वारा सीएस आर एंव अन्य योजना से विकास की बात करते है पर वास्तविकता कुछ और ही बया करती है । सीमेंट फैक्ट्री से लगे हुए किसी भी गांव में मूलभूत जनहित ऐसे कोई भी कार्य नहीं दिखते जिसे की संयंत्र द्वारा कराया गया हो उलटे यहां के संसाधनों का भरपूर दोहन करने के बाद भी यहां के लोगों को कोई भी सुविधा यहां के सयंत्रो द्वारा नहीं दी जा रही है । ना ही क्षेत्र के स्थानीय जिनकी जमीन सीमेंट फैक्ट्री मे गई है ऐसे लोगों को भी आज तक रोजगार प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति ने इन गांव के प्रभावित किसान जिनकी जमीन इस संयंत्र में गई है वे अब भी बेरोजगार है और संयंत्र ने किसी भी प्रकार का रोजगार इन प्रभावितों को नहीं दिया है
अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेंगे दर्जनों ग्रामीण
जब संयंत्र द्वारा किए गए कार्यो का जब गांव मे पता लगाया तो यहां कही भी कोई कार्य इन संयंत्र द्वारा नहीं किया गया है , उलटे संयंत्र द्वारा भारी वाहन के चलने के कारण उक्त सड़क की स्तिथि गाडे जैसी हो गई । आनेक बार क्षेत्र के सरपंच , पंच , किसान और ग्राम वासियों नें सयंत्र के प्रबंधकों से मुलाकात की है लेकिन आश्वासन के आलावा कुछ हासिल नहीं हुआ । अब ग्रामवासियों ने संयंत्र को चेतावनी दी है तत्काल उक्त सड़क का निर्माण नहीं किया गया है तो जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा के नेतृत्व में अल्ट्राटेक गेट के सामने किसान , पंच, सरपंच सभी लोग जब तक निर्माण नहीं प्रारंभ किया जाता संयंत्र गेट के सामने प्रभावित 25 से 30 गांव के लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे ।