रायपुर:- आदतन शातिर चोर गिरफ्तार

(सौरभ यादव)थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26/08/22 को जरिए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी नेकलेस रखकर बिक्री करने हेतू ग्राहक तलाश करते तिल्दानेवरा ज्वेलर्स दुकानों के पास घूम रहा है कि सूचना तस्दीक पर तिल्दानेवरा पुलिस पार्टी रवाना होकर गवाहान को साथ लेकर मुखबिर सूचना से अवगत कराकर सहमति लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर श्याम ज्वेलर्स मेंन रोड तिल्दानेवरा के पास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताएं हुलिए के व्यक्ति का तलाश किया जो श्याम ज्वेलर्स के पास रोड किनारे पीले रंग का टीशर्ट पहने हुए मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रामचंद देवांगन उर्फ़ रामचंद्र वस्त्रकार पिता मूलचंद देवांगन उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 कुर्मी बोर्डिंग के पीछे तिल्दा नेवरा का रहने वाला बताया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराने पर अपने लोवर के जेब में एक सफेद रंग की पॉलिथीन में सोने का नेकलेस रखना बताकर निकाल कर पेश किया जिसे समक्ष गवाहन बरामद किया गया। उक्त नेकलेस के खरीदी रसीद पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताकर नोटिस में हस्ताक्षर किया बाद हमराह पुलिस स्टाफ, गवाहान,संदेही को लेकर थाना आकर संदेही रामचंद्र देवांगन उर्फ़ रामचंद्र वस्त्रकार को हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने दोस्त इरफान खान निवासी मंदिर हसौद के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाकर माह दिसंबर 2021 मंदिर हसौद के रेलवे फाटक के आगे श्रीराम नगर तालाब के पास एक सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी के लॉकर में रखे नगदी रकम व सोने का नेकलेस ,सोने की अंगूठी, सोने का एक जोड़ी झुमका, चांदी का एक नग करधन एक नग LED टी.वी.चोरी करना चोरी के उक्त सामान में से T.V. एवं नगदी रकम को इरफान अपने साथ ले जाना बाकी चोरी के सामान को यह अपने पास अपने घर नेवरा में लाकर छिपाकर रखना व इसी प्रकार माह फरवरी 22 में अपने साथियो के साथ पुनः चोरी की योजना अपने साथियों के साथ हथबंद के दर्री तालाब के स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर अलमारी के लॉकर को तोड़कर लॉकर में रखे दो नग चांदी का करधन, एक नग चांदी का बाजूबंद,एक नग सोने का लॉकेट, दो नग सोने का नथ, तीन नग चांदी का सिक्का, 1 नग होम थिएटर, एक टाटा स्काई सेटअप बॉक्स ,दो नग रिमोट व नगदी रकम चोरी करना उक्त चोरी के सामानों में से नगदी रकम होम थिएटर रिमोट टाटा स्काई सेटअप बॉक्स को अपने साथियों को लेकर चले जाना बाकी बचा समान बटवारा नहीं होना यह अपने पास अपने घर में छिपाकर रखना बताते हुए ताला व लॉकर कर तोड़ने के लिए जो रॉड इस्तेमाल किए थे उसे अपने घर में छिपा कर रखना, मंदिर हसौद क्षेत्र में चोरी के बटवारा में मिले पैसे को खा पीकर खर्चा कर देना पैसे की आवश्यकता होने पर उक्त चोरी के सोने चांदी जेवरात में से एक नग नेकलेस को बिक्री करने के लिए घर से निकलना और तिल्दा नेवरा के ज्वेलर्स दुकानों के आसपास घूमना बताते हुए साथ चल कर घर में छुपा कर रखें सोने चांदी के जेवरात और लोहे के रॉड को आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाहान जप्ती कार्यवाही करते हुए चोरी के माकूल अंदेशा पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी कर सूचना उनके परिजनों को दी गई आरोप धारा अजमानतीय होने व असल माल दावेदार की पतासाजी विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।