तिल्दा-नेवरा :- बीते शनिवार को हाट बाजार का शुभारम्भ तिल्दा विकासखंड के ग्राम बहेसर में नाबार्ड वं अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के सी एस आर मद से 21 लाख रूपये की लागत से निर्मित ग्रामीण हाट परियोजना का अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि देवनाथ गुहा यूनिट हेड अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ चैतन्य ऑल प्लांट बहेसर जितेंद्र अग्रवाल ,एवं सभी अतिथियों को फूल माला ,सील्ड और शाल से नवाजा गया तथा अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये
आपको बता दे की जिले के तिल्दा विकासखंड का पहला मॉडल हाट बाजार है जिसमे एक साथ 72 व्यापारियों के बैठने की व्यवस्था है एवं आज ही बहेसर के वार्ड क्रमांक एक व दो में अतिथियों ने सी सी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया । वही ग्राम के सरपंच श्रीमती किरण सोहन वर्मा ने बताया की गांव में विकास कार्यों के लिए 12 लाख रूपये विधायक मद से घोषणा अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ द्वारा सी एस आर मद से 15 लाख रूपये एवं आस पास के उद्योगों के द्वारा 10 लाख रूपये की राशि से कुल 37 लाख रूपये की सी सी रोड का निर्माण कार्य होगा प्रमोद कुमार शर्मा /विधायक ने कहा की अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हु की उनके द्वारा ग्राम विकास में सहयोग किया इस हाट बाजार के बनने से लोगो को रोजगार मिलेगा साथ ही क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा
देवनाथ गुहा यूनिट हेड अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ ने कहा की इस हाट बाजार को बनाने में नाबार्ड का धन्यवाद देता हु साथ है सी एस आर हेड रुपेन पटनायक के मेहनत का फल है ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है सोहन वर्मा सरपंच प्रतिनिधि ने आये हुए अतिथियों को दनयवाद ज्ञापित किया की उन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकल कर उनके कार्यक्रम को सफल बनाया। हाट बाजार के उपलक्ष्य में ग्राम बहेसर में भव्य मड़ाई मेला का योजना भी किया गया था जिसमे रात्रिकालीन संस्कृतिक कार्यक्रम अल्का परगनिया का रखा गया था।जिसमे कार्यक्रम चालू होने से पहले अल्का परगनिया का साल व श्री फल से सरपंच द्वारा नवाज गया,जिसमें मड़ई मेले में हुल्लड़ बाजी न हो कर के बहेसर के सरपंच द्वारा सीसी टीवी कैमेरे की जगह जगह लगाया गया था , व लोगों को कार्यक्रम देखने मे परेशानी मत हो कर के प्रोजेक्टर का भी व्यवस्था जी रखा गया था ,जिससे सावधानी से लोगों ने मड़ई मेला का आनंद लिया,और बात दे कि यहां भव्य मड़ई मेला 24 वर्षों के आयोजन सरपंच, पंचगण, एवं गांव के युवा साथी, और समस्त ग्राम वासी के सहयोग से किया गया। व अल्का परगनिहा ने बताया गया कि ग्राम बहेसर में आने के बाद मेरा बचपन याद आया कर के जिसमे अल्का ने समस्त ग्राम वासी को धन्यवाद दिया गया,जिसमें समस्त ग्राम वासी के सरपंच, व पंच,को धन्यवाद दिये, ग्राम वासी ने कहा कि ऐसा भव्य मड़ई मेला प्रतिवर्ष आयोजित करना चाहिए बोला गया,
अन्य खबरें वीडिओ में देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें