रायपुर:- ग्राम पंचायत परसदा बना भ्रष्टाचार का पर्याय, बरती जा रही भारी अनियमितताएं

तिल्दा के समीपस्थ ग्राम पंचायत परसदा में भारी भ्रष्टाचार व अनियमितताएं बरते जाने की शिकायतें सामने आई है। परसदा में हाईटेक पॉवर कम्पनी के बाजू में गोठान का निर्माण रोजगार गारंटी योजना के तहत किया जा रहा है। जहाँ भारी अनियमितता बरती जा रही है।

दरअसल यहाँ पर काम करने के लिए खरोरा क्षेत्र के मिस्त्री व मजदूर आ रहे है। उन्ही लोगों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। यहाँ पर मटेरियल सामाग्री ईंट आदि भी खरोरा क्षेत्र से आ रहा है वह भी निम्न व घटिया स्तर के है। जिसका इस्तेमाल यहाँ काम मे किया जा रहा है। टूटे हुए व घटिया ईंट से इसका निर्माण किया जा रहा है। सीमेंट भी नही के बराबर डाली जा रही है, रेत ही रेत देखा जा सकता है।

उक्त गोठान निर्माण में इस तरह की भारी अनियमितता बरती जा रही है लेकिन कोई भी अधिकारी यहाँ झांकने तक नही जा रहे। बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि जब रोजगार ग्यारंटी योजना के तहत यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है तो बाहर वह भी खरोरा क्षेत्र से मजदूरों से क्यों करवाया जा रहा है। साथ ही निम्न स्तर के सामग्रियों से घटिया निर्माण की जांच क्यों नही की जा रही है।

इस संबंध में जनपद सीईओ राजेन्द्र पांडे से बात की गई तो वे निर्माण स्थल पर तत्काल एसडीओ को भेजने की बात कहि थी लेकिन शाम तक वहाँ जांच में कोई भी नही पहुँचा। वही वहाँ कार्यरत खरोरा क्षेत्र के मजदूरों ने बताया कि उन्हें तिल्दाडीह के पंचायत वाले ने काम करने ठेका दिया है। और वे ठेके पर यह कार्य कर रहे है। तिल्दाडीह के रोजगार सहायक संतोष वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि परसदा के उपसरपंच जो वर्तमान में सरपंच के कार्यभार देख रहे है उनके द्वारा कहने पर ही वे खरोरा छेत्र से मजदूर भेजे है।

इधर परसदा के उपसरपंच जो की सरपंच के निधन के बाद का कार्य निर्वहण कर रहे है हरिनारायण साहू को बार बार उनके मोबाइल में संपर्क करने पर भी वे उपलब्ध नही हुए। इधर ग्रामीणों से संपर्क करने पर ग्रामीणों ने कहा कि जब से सरपंच का निधन हुआ है और उपसरपंच हरिनारायण साहू सरपंच का कार्यभार ग्रहण किए है तब से अब तक गांव में भ्रष्टाचार चरम पर है।

बता दे इसका खुलासा भी हम बहुत जल्द करेंगे कि किस तरह तिल्दा का यह परसदा गांव भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है, वही यह भी पता चला है कि कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से ही गांव के विकास कार्यो में भ्रष्टाचार पनप रहा है। वही तिल्दा एसडीएम प्रकाश टण्डन से भी इसकी शिकायत की जाएगी।