रायपुर:-ग्राम पंचायत केसदा में हो रहा है । लोकहित जनहित के विरुद्ध कार्य भ्रष्टाचार से भरी पंचायत । पंचायत भंग की मांग।

तिल्दा-नेवरा}} आज दिनांक 2411 2021 को ग्राम पंचायत केसदा में एपीएल अपोलो कंपनी के प्रबंधक गण और पंचायत प्रतिनिधियों के मध्य समय 3:00 बजे ग्राम पंचायत भवन में बैठक रखा गया था जिसमें ग्राम की सरपंच किरण ध्रुव , द्वारा लोगों को जानकारी बिना दिए कुछ पंचों को बोलकर कुछ लोगों का आधार कार्ड और बायोडाटा लेकर कंपनी प्रबंधक से रोजगार की मांग किया जा रहा था तभी ग्रामीणों को सूचना मिलने पर ग्रामीण ग्राम पंचायत पहुंचे । साथ में पत्रकार भाई भी आए हुए थे ।जीसे भी पंचायत अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा था।वहां लोगों के प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं दिया जा रहा था। इससे ग्रामीणों का गुस्सा फुटा और बहुत शोर गुल्ले हुए।
मेघनाथ निषाद पंच का बयान _
सभी को बताना चाहता हूं कि अरुण अग्रवाल के नाम की भूमि में स्वदेशी बटालिश प्लांट के लिए अवैधानिक प्रस्ताव पास कर एनओसी दे दिया गया है जिसमें सभी पंच सरपंच का हस्ताक्षर है जिसमें मैं भी शामिल हूं। सरपंच यह सब को धोखे में रखकर कम पढ़े लिखे महिला पंच को पैसे के लालच देकर यह एनोसी दिया गया है । मेरे पड़ोस में रहती है पर मुझे कंपनी में रोजगार की बात की जानकारी नहीं मिली है।
लक्ष्मण निषाद का बयान _ प्लांट वाले आज आए हैं यह जानकारी हमें नहीं थी और अचानक यहां बैठक देख हम सभी ग्रामीण यहां आए हम सभी की यही है कि ग्रामसभा व जनसुनवाई हुआ नहीं है उसे विधि पूर्वक पर आकर कोई कार्य किया जाए। सतीश वर्मा का बयान_Apollo company ₹100 के स्टांप में 700 एकड़ जमीन का पेपर से कंपनी बना रहा है यह ना ग्रामसभा ना जनसुनवाई किया है इसे फर्जी तरीके से एनओसी दिया गया है यह सब को गुमराह करके कंपनी कार्य कर रहा है जिस का विरोध करते हैं। ईतवारी वर्मा का बयान
नया सरपंच बना है 2 साल हो गया है ग्रामसभा नहीं हुआ है ग्राम सभा आयोजित किया जाए ग्रामीणों की समस्या का हल किया जाए।
ओंकार प्रसाद साहू _
ग्राम पंचायत द्वारा 2 वर्षों से अभी तक कोई हिसाब-किताब अव्यय विवरण नहीं दिया गया है और यह पंचायत बड़े मनमाने तरीके से चलाया जा रहा है।
नन्हे राम पंच का बयान_
मुझे किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है। बहुत सारी अनियमितता है ग्राम सभा की मांग करता हूं।
नारायण पंच का बयान _
मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिला है ।
सरपंच का बयान_
कंपनी द्वारा जो पढ़े लिखे वह मजदूर वर्ग के ग्रामीणों को रोजगार देने की बातचीत के लिए यहां बैठक बुलाए थे। हाईकोर्ट में कंपनी का मामला चलने से ग्रामीणों के विरोध के कारण बैठक का सफल रहा।
संतोष राय प्रबंधक का बयान _
सरपंच को पहले से ही सूचना दिया जा चुका था परंतु वह सूचना सभी पंच और ग्रामीणों को नहीं देने के कारण से हाट का बैठक सफल नहीं रहा हम सभी से मिलकर कार्य करना चाहते हैं हमारी प्राथमिकता स्थानी को रहेगा ।।
और ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ग्रामीणों का इस प्रकार से सरपंच के मनमानी से बहुत ही परेशान है। वह लोकहित और जनहित में कोई कार्य नहीं कर रही है। ग्रामीण इनके मनमानी रवैया से बहुत ही परेशान हैं और इस प्रकार की भ्रष्टाचार अनियमितता को देखते हुए ग्राम पंचायत केसदा को भंग कर उपचुनाव किया जाए यह शासन प्रशासन से मांग की जाती है।