रायपुर :- माहेश्वरी महिला मंडल नेवरा द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणगौर

सौरभ यादव/तिल्दा-नेवरा में मातृशक्ति द्वारा गणगौर के अंतिम दिन भव्य आयोजन कर भव्य जुलूस निकाला गया मंदिर से नगर भ्रमण किया गया
हर वर्ष की भांति माहेश्वरी समाज माहेश्वरी महिला मंडल ने महेश भवन नेवरा तिल्दा में गनगोर सिंजारा का प्रोग्राम बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया महिला मंडल ने बहुत से बच्चों व महिलाओं के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम जैसे होजी,1 मिनट, फैंसी ड्रेस, डांस इत्यादि प्रोग्राम रखें और गणगोर माता की पूजा की और समाजिक भोग किया भाई कैलाश गांधी ने बताया की महिलाएं सुहाग की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना की और कुंवारी कन्याओं ने अच्छे परिवार व अच्छे वर के लिए यह गनगोर व्रत को किया जाता है गणगौर में गण शब्द से आशय भगवान शंकर जी से है और गौर शब्द से आशय माँ पार्वती से है. यह पर्व 16 दिनों तक लगातार मनाया जाता है. इस पर्व को महिलाएं सामूहिक रूप से 16 दिनों तक मनाती हैं. इस दिन भगवान शिव की और माता पार्वती की पूजा की जाती है.माहेश्वरी समाज की महिला मंडल द्वारा हर साल बड़े ही धूमधाम से गणगोर महोतशव मनाया जाता हैं