(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवरा:- ग्राम बहेसर सहित आस पास के गांव एवं नगर में किया गया गणेश स्थापना जिसमे बच्चों ने बैंड बाजा और डीजे के साथ किया गया भव्य स्वागत एवं घर घर और चौक में किया गया है श्री गणेश स्थपना जिसमें भारतीय पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान श्री गणेश के जन्म का उत्सव मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन माता पार्वती द्वारा की गई तपस्या के कारण भगवान श्री गणेश ने साकार रूप धारण किया था। श्री गणेश का प्राकट्य मध्यान्ह काल में हुआ था इसलिए मध्यान्ह काल में ही श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना शुभ एवं मंगलकारी मानी जाती है।