तिल्दा-नेवरा :: हथबन्द में बन रहे पानी टंकी का भूमि पूजन शुक्रवार रायपुर सासंद सुनील सोनी व बलौदाबाजर विधायक प्रमोद शर्मा, जनपद सन्तोष साहू के द्वारा किया गया हथबन्द सरपंच विद्या वर्मा व पंचो ग्रामीणों की उपस्थिति में साथ ही अन्य विकास कार्य भवन सार्वजनिक शौचालय निर्माण का भी शिलान्यास किया गया सांसद विधायक का हथबंद के मुख्य दुर्गा चौक तिगड्डा पहुंचने पर सरपंच विद्या संजय वर्मा व पंचों द्वारा फुलमाला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ फटाखे फोड़कर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात रैली करते हुए सतनामी समाज परिक्षेत्र भवन पहुंचे जहां फिता काट शिलान्यास किया गया। वहां से बस्ती में बने पंडाल में ग्राम पंचायत समिति, सतनामी समाज, निषाद समाज, ध्रुव समाज, यादव समाज आदि ने फुलमाला व गुलाल लगाकर सभी का स्वागत किया। सरपंच विद्या वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए सांसद व विधायक से आग्रह किया कि विकास कार्य में हमें सहायता प्रदान करे हमारे यहां ज्यादातर गरिब परिवारों का राशनकार्ड एपीएल कार्ड बना दिये है जिसे बीपीएल में तब्दील कराने मैंने कलेक्टर महोदय को कई बार अवगत कराया है इस पर कलेक्टर जी को संज्ञान लेने कहिए , वहीं विकास कार्य के लिए सांसद द्वारा अपनी निधी से पांच लाख रुपए पंचायत को दिए। वहीं ग्रामीणों खिलाड़ियों ने ने खेल मैदान (बाउंड्री वॉल) के लिए ध्रुव समाज, गडरिया , यादव समाज द्वारा सामुदायिक भवन के लिए भी मांगपत्र देकर मांगे रखी गई। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधिआनन्द यादव,विधायक प्रतिनिधि गोपी साहू, शिवसेना से जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ब्लाक अध्यक्ष (पंच) प्रकाश पाल, ग्राम अध्यक्ष मोनू समुन्द्रे, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ध्रुव,बजरंग दल से संजय वर्मा,करण वर्मा,गोलू समुन्द्रे, निषाद समाज से खल्लारी राज सचिव भुतपुर्व सरपंच तिहारुराम कैवर्त्य, सतनामी समाज से सीआर बघेल, हेमकुमार गायकवाड़, ठकेश्वर चतुरे,खिलेंद्र जांगड़े, भुवनेश्वर, टेकराम चतुरे, ध्रुव समाज से अवध ध्रुव ,बंशी ध्रुव ,यादव समाज के संतराम यादव ,गड़रिया समाज से भुपेन्द पाल, रमेश पाल रविंद्र पाल,सवरा समाज से सूखी सवरा राकेश सवरा ,पंचो में मूलचन्द टण्डन,प्रकाश पाल, आशा केवर्त्य, अन्नू देवांगन,देवा देवांगन,आरती जांगड़े,नरेंश अनंत,नरेंद ध्रुव,मोगरा ध्रुव,सविता बान्धे,
रूबी यादव,अर्चना समुन्द्रे,
मितानिन एवं महिला समूह एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन क्षेत्रवासी उपस्थित थे।