तिल्दा – नेवरा :- से महज चार किमी दूर ग्राम घुलघुल के किसान कल्याण वर्मा के पैरावट में अचानक आग लग गई, जिसमें किसान का ट्रेक्टर भी जलकर राख हो गया। घटना शुक्रवार रात्रि करीब एक बजे की है। जब किसान के पैरावट में आग लगी, जो धीरे-धीरे भभककर पूरी पैरावट तक फैल गई। आगजनी में घर के बीच आंगणे में रखा ट्रेक्टर भी चपेट में आ गया। जिसे बुझाने ग्रामीण घंटों मशक्कत करते रहे। घटना की सूचना देने के बाद जब ग्राम में पहोंचे तो ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक हप्ते पहले भी यादव पारा में पैरावट में आग लगी थी।जिसके चले ग्रामीण व कल्याण वर्मा ने थाना में सिकायत दर्जा कराई गई हैं।किसान कल्याण वर्मा के पैरावट से धुआं उठता देखते ही ग्रामीण घरों से बर्तन-बाल्टी लेकर घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को भी आगजनी की सूचना दी फिर ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। कई ग्रामीण अपने घर के बोर से भी आग बुझाने की कोशिश की, पर कामयाब नहीं हुए। आगजनी कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं है। नेवरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पैरावट के आसपास दर्जनभर कच्चा मकान था। अगर आग मकानों की तरफ भभकती, तो आगजनी की घटना गंभीर हो सकती थी।
सौरभ सिंह यादव