रायपुर:-आजादी की दुसरी लड़ाई किसान आंदोलन सफल होगा राजू शर्मा सभापति

तिल्दा नेवरा ः- किसान नेता और जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने कहा की आखिर कार मोदी सरकार को देश के अन्न दाता के सामने झुकना पडा, साल भर से चल रहे तीनो किसान विरोधी काले कानून ,के विरोघ मे चल रहे किसान आंदोलन ,मे तकरीबन ,700 सौं किसानो के शहादत के बाद मगरुर मोदी सरकार को आखीर कर तीनो काला कानून वापस लेना ही पडा, देश के अन्नदाता किसानो ने ये दिखा दिया भारत का किसान देश को पालने के लिए अन्न पैदा करता है ,वही देश के मगरुर ,सत्ता लोलुपताऔ, जो उच्चपदो मे रहकर ,अपने पद की गरिमा को तार तार कर देश की सरकारी सम्पत्तियो को बेचने लगे है ,ऐसी दोगली सरकार को हटाने के लिए संगठित होकर लोकतांत्रिक तरिके आंदोलन करने मे भी पिछे नही है,*
संगठित होकर के न रहेगे ,
तो मिटेगे एक दीन जुल्म चुप चाप सहेगें तो मिटेगें
एक दीन*हरजुल्मो सितम के खिलाफ़ देश का किसान युही एक होकर हर लडाई लडेगा ,
छत्तीसगढ़़ के किसान किसानो ने भी किसान आंदोलन दिल्ली मे जाकर ये दिखा दिया ,कि छत्तीसगढ़ के किसान भी देश के किसानो के साथ कंधा सेकंधा मिलाकर खडा है, तीनो काला कानून के विरोध मे लडाई लडी ,ईसी तरह हर अन्याय ,अत्याचार,शोषण के खिलाफ,लडाई जारी रहेगा,जय जवान जय किसान के नारो केसाथ किसान मजदूर को संबोधित करते हुए कहा कि आगे M S P और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा
आजादी की दूसरी लड़ाई किसान आंदोलन सफल होगा। मै शहीद किसानों को नमन करता हूं।
और किसान हत्यारी मोदी सरकार को धिक्करता हू और धिक्करता रहूंगा।