तिल्दा नेवरा :- समीपस्त ग्राम सिर्वे में महिला भवन लोकार्पण तथा मड़ाई मेला का आयोजन किया गया था जिसमे रात में रंगा रंग कार्य क्रम किसन सेन जी का प्रोग्राम रखा गया था । महिला भवन लोकार्पण में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति डोमेश्वरी वर्मा , विशिस्ट अतिथि जनपद श्री मति संतोषी मनहरण वर्मा , जनपद सभापति श्री ठाकुर राम वर्मा ,मिनेश नायक विधायक प्रतिनिधि और दीपक वर्मा (सिर्वे) महामंत्री युवा मोर्चा तिल्दा ग्रामीण रहे । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्री मति विद्या अनिल वर्मा ने की ।अपने उद्बोधन में श्री मति डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को पार्टी गत सिर्प चुनाव तक ही होना चाहिए उसके बाद सभी वे सिर्प जनता के है किसी भी पार्टी के नही है चाहे वह भाजपा के हो या कांग्रेस के साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास के लिए लगा तार दीपक वर्मा से बात होती रहती है साथ ही ग्राम सिर्वे के विकास के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा भी किये है । सरपंच विद्या अनिल वर्मा का कहना है कि हमारा ग्राम विकास की राह पर है साथ ही जनप्रतिनिधियों को 12 लाख की विकास कार्य घोषणा के लिए उन्होंने ग्राम वासियो की ओर से धन्यवाद प्रेसित किया है । ठाकुर राम वर्मा जी ने कहा कि हम अपने क्षेत्र में हर मुमकिन कोशिस करेंगे ताकि आस पास सभी गांव का विकाश किया जा जा सके साथ ही हम ग्राम वासियो के साथ हर समय खड़े रहेंगे जब उन्हें जरूरत हो साथ ही 2 लाख रुपये की जनपद से विकास कार्य की स्वीकृति पास करने के लिए आस्वासन दिया है। साथ ही मिनेश नायक जी विधायक प्रतिनिधि तिल्दा ग्रामीण ने रात के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने 5 लाख रुपये की घोषणा कीये और सिर्वे के विकाश को अग्रसर किये ।
इसी कड़ी में दीपक वर्मा ने कहा कि लगातार ग्राम के विकास किये जा रहे है इसके लिए डोमेश्वरी वर्मा जी ,टंकराम वर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष, प्रमोद शर्मा विधायक , मिनेश नायक , ठाकुर राम वर्मा ,संतोषी मनहरण वर्मा को धन्यवाद दिया है और 12 लाख रुपये की विकास कार्य की घोषणा के लिए सभी ग्राम वासियो की ओर से धन्यवाद प्रेसित करते हुए कहा कि मैं अपने ग्राम के विकास के लिए सदैव सबसे आगे खड़ा मिलूंगा चाहे परिस्थिति कोई भी हो अपने ग्राम को एक आदर्श ग्राम बनाना ही लक्ष्य है । अपने ग्राम के भलाई तथा विकाश के लिए हम सभी युवा मिलकर आगे आएंगे और अपने क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियो से मिलेंगे और अपने ग्राम में जितने भी विकाश कार्य होने चाहिए प्रतिनिधियों से मिलकर आग्रह कर कराएंगे ।
सौरभ यादव