रायपुर :-बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजन्तर्गत 28 बालिकाओं को किया गया सायकल वितरित

सौरभ यादव- तिल्दा – नेवरा :- छ. ग.शासन कि बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत शा. उ.मा. विद्या. बहेसर में 28 बालिकाओं को आज शाला में विधिवत रूप से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा पलको के समक्ष सायकल वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम में पालक कि ओर से प्रमुख रूप से श्री ज्ञान सिंह यादव, रामकमल साहू( पंच),श्रीमती अमरीका, लीलावती तथा विद्यालय परिवार से श्री एस.एल.डहरिया (प्राचार्य) एवं शाला स्टाफ़ उ.मा. शाला तथा पूर्व मा. शाला के सदस्य उपस्थित थेसरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है. खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी छात्राएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी. उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया.योजनाछत्तीसगढ़ शासन की ओर से पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल वितरण योजना चलाई जा रही है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. हालांकि इस योजना के शुभारंभ में सिर्फ पिछड़ा वर्ग और बीपीएल वर्ग की छात्राओं को ही साइकिल दी जाती थी, लेकिन बाद में सभी वर्ग की छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.