रायपुर:- तिल्दा में साइबर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया

(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवरा:- आज तिल्दा मे सिंधी पंचायत भवन मे साइबर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 100 व्यापारियों को साइबर सेल से आये इंस्पेक्टर रोहित मालेकर ने महत्वपूर्ण जानकारियां दिया। रायपुर सायबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर और उनकी टीम के साथ कोहका कालेज की छात्रा गुंजन वर्मा और उनकी वांलिटियर्स टीम द्वारा साइबर अपराध से बचने केके लिए जानकारी दिया जा रहा है थाना प्रभारी मोहसिन खान से मिली जानकारी के अनुशार पुलिस और वांलिटियर्स की टीम अलग अलग क्षेत्रों, वार्डो , फैक्ट्रियों , मोहल्ले, कॉलेज, कार्यालयों में जाकर लोगों को फ्रॉड से बचने के अभियान चला रहे है । साथ ही मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक जागरूकता का संदेश पहुँचाया जा रहा है
ऑनलाइन पैमेंट्स और ई-कॉमर्स के बढ़ते दौर में लोगों का साइबर स्मार्ट होना बेहद जरूरी है. कई बार लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गवां देते हैं. राजधानी रायपुर में लोग साइबर ठगों के जाल में फंसने से बच सके, इसलिए साइबर सेल लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज, कंपनियों, फैक्ट्रीज और अस्पतालों, ग्राम पंचायतों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर चौपाल का आयोजन कर रही है, जहां बड़ी संख्या में लोगों को साइबर सिक्योरिटी के टिप्स दिए जा रहे हैं. स्कूल-कॉलेज में जाकर वालेंटियर्स छात्र-छात्राओं को ठगों से सतर्क रहने के गुर सिखा रहे हैं. साथ ही, साइबर एक्सपर्ट भी समय-समय पर कार्यशाला से जुड़कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं. साइबर सेल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज से जुड़कर लाइव सेशन के जरिए भी साइबर एक्सपर्ट लोगों को साइबर क्राइम की जानकारी देकर बचने के तरीके बता रहे हैं.