सौरभ यादव – तिल्दा – नेवरा :- विकासखंड तिल्दा के B.N.B.शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में 3 दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यशाला विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री बी. एल. देवांगन जी, B.N.B.प्राचार्य श्री आर. के. चंदानी जी व वि. ख. स्रोत केंद्र समन्वयक श्री एस. के. शर्मा जी के पावन आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। मास्टर ट्रेनर श्रीमती नीलम शर्मा A.B,E.O व श्री मो. रफीक खान थे। इस कार्यशाला में वि. ख. के सभी 39 संकुल समन्वयक व सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो से व्याख्याता उपस्थित थे। वि. ख. शिक्षा अधिकारी जी ने अपने उद्बोधन मे विभिन्न आपदाओं को अच्छे से समझने व अपने साथ=साथ अपने विद्यालय के बच्चो व अपने आस पास के सभी व्यक्तियों का बेहतर तरीक़े से सहयोग करने की बाते कही।इस दौरान मास्टर ट्रेनर श्रीमति शर्मा मैडम जी दुवारा शाला सुरक्षा तथा व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हर वर्ष सांप काटने से होने वाली मृत्यु को कैसे रोक सकते है, मधुमक्खी के काटने पर क्या करें, कुत्ते के काटने पर क्या करें ऐसे विभिन्न आपदाओ से निपटने के उपाओ पर भी विस्तृत चर्चा की गई।द्वितीय दिवस NDRF की टीम भिलाई से आई हुई थी उन्होने पानी से संबंधित सावधानियां, जल संरक्षण के प्रत्येक पहलुओं को व आग लगने पर उसे कैसे बुझाया जा सकता हैं, एक्सीडेंट की स्थिति मे मरीज की जान कैसे बचाए, पल्स कैसे जांच करे, हार्ट अटैक की स्थिति में मरीज की सुरक्षा इन सभी पहलुओं पर विस्तार से बहुत ही अच्छे ढंग से प्रदर्शन कर बताया गया।कार्य शाला के अंतिम दिवस मास्टर ट्रेनर श्रीमती नीलम शर्मा जी ने सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्स के बारे में पूरे सत्र भर विस्तृत चर्चा की साथ ही सभी समन्वयको व व्याख्याताओं से अपने अनुभवों को भी साझा करने की बाते कही। 3दिवसीव कार्यशाला के समापन अवसर पर भी वि, ख, शिक्षा अधिकारी श्री बी. एल. देवांगन जी,BNB प्राचार्य श्री आर. के. चंदानी जी व वि. ख. स्रोत केंद्र समन्वयक श्री एस. के. शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।