(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवरा:- ग्राम बहेसर में राजीव युवा मितान क्लब ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलबो, जितबो, गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की शुरुआत खेल मैदान पर कराई। राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष रुद्र कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस छत्तीसगढ़ खेलकूद ओलंपिक के आयोजनों से छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलाें को बढ़ावा मिलेगा। इससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलाें को जानने समझने और खेलने का अवसर प्राप्त होगा।कार्यक्रम के प्रतियोगिता श्रेणी में एकल खेल बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद हैं। दलीय खेल में संखली, गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, कबड्डी,खो खो, रस्साकसी, बांटी कंचा तथा महिला और पुरुषों के लिए आयु वर्ग प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, द्वितीय वर्ग 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा तक एवं तृतीय वर्ग 40 वर्ष से अधिक है।पिटठुल, रस्सी खींच,फुगड़ी और गिल्ली- डंडा में आजमाए हाथ नगरी| छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल के प्रति जागरूकता लाने छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। पहले स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब ने नगर पंचायत नगरी के प्रांगण में खेल स्पर्धाएं कराईं। इसमें पिट्टुल, रस्सा खींच ,फुगड़ी, कंचा, भांवरा, गेड़ी दौड़, एवं अन्य छत्तीसगढ़ से जुड़े खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इससे बच्चों एवं महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इन खेलों के प्रति उनकी उत्सुकता एवं जिज्ञासा लाेगाें में है। हाई स्कूल मैदान नगरी में पिट्टुल, रस्सा खींच, गिल्ली डंडा, दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम बहेसर के सरपंच प्रतिनिधि सोहन वर्मा, संजय, लेखु,जितेंद्र, खिलेश्वर, गोवर्धन, गौरी शंकर,मनीष, रमन, करण,बसन्त, पकंज, नागेस्वर,और मीडिया प्रभारी सौरभ यादव एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे