सौरभ सिंह यादव – तिल्दा नेवरा :- संस्कार ब्रह्मकुमारी संस्था तिल्दा नेवरा के मुख्य बहिन सेंटर प्रमुख बी के प्रियंका बहिन ने दी अग्नि।सूत्रों ने बताया है कि कनक के मां बाप ने किया था लव मैरिज कुछ कारण वर्ष रह रहे थे अलग हो गाय है तलाक कल दिनांक को स्कूल जाते समय कनक राठी की हुई मौत कनक राठी खरोरा मार्ग पर ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से अपनी जान खो बैठी जिसके बाद कनक राठी को हॉस्पिटल ले जाकर कनक राठी को परिजनों को दे दिया गया। जो बच्चे जाने अनजाने में यह मस्ती मजाक के चलते अभी अपने मां बाप का बात ना मानकर लव मैरिज के चक्कर में पड़ रहे हैं वह इस खबर के माध्यम से ले ले एक सिख सूत्रों ने बताया है कि कनक राठी के दाह संस्कार में कनक के पिता मौजूद नहीं हुए जो पीड़ित परिवार के लिए सोचनीय बात है कनक का देह संस्कार ब्रह्मकुमारो संस्था तिल्दा नेवरा के मुख्य बहिन सेंटर प्रमुख बी के प्रियंका बहिन ने दी अग्नि। कनक की माता जुड़ी थी संस्था से कनक भी करती थी आना जाना कनक के परिवार में माता के अलावा कोई नहीनही।बच्ची कनक राठी के साथ हुई घटना के बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा के द्वारा क्षेत्र के सभी स्कूलों में नोटिस/चेतावनी जारी कर दी गई है कि बिना लाइसेंस धारी बच्चे जो स्कूल बाइक से आते हैं उन्हें स्कूल प्रवेश पर रोक लगा दिया जाए.।वही सड़क दुर्घटना के बाद थाना प्रभारी तिल्दा के द्वारा सभी स्कूलों में जाकर सघन चैकिंग व बच्चों को चेतावनी हेलमेट अनिवार्य व लाइसेंस धारी बच्चों को हि गाड़ी मे स्कूल आने को कहां जाएगा यह अश्वासन थाना प्रभारी के द्वारा दिया गया।