रायपुर:- भाजपाइयों ने फूंका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहम्मद अकबर का पुतला

तिल्दा – नेवरा ः- नेवरा नगर के भाजपाइयों ने फूंका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मोहम्मद अकबर का पुतला कवर्धा में छत्तीसगढ़ सरकार व उनके मंत्रियों के द्वारा एकतरफा पुलिस कार्यवाही किया गया और भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं को जेल भेजा गया जिसके विरोध में प्रदेश भाजपा के आव्हान पर पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिला हर ब्लाक व हर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड-वार्ड में 9 और 10 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्यमंत्री बघेल का पुतला फूंका गया । इसी कड़ी में तिल्दा नेवरा के सभी वार्डों में कार्यक्रम के प्रभारियों के द्वारा पुतला दहन किया गया । वही मुख्य रूप से उपस्थित अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण ने कहा कि जिस प्रकार से यह कांग्रेसी सरकार अपने दायित्व से मुकरते हुए कवर्धा के घटना पर लोगों के ऊपर जो अत्याचार किया गया वही जो पीड़ित है उनको भाजपा के किसी भी नेता से नहीं मिलना दिया जा रहा था और जो मिलने गए उसे जबरदस्ती उनके ऊपर एक तरफा कार्यवाही करते हुए कई भाजपाइयों को जेल में डाला गया है । कवर्धा में रह रहे रास्ते चलते हुए लोगों के ऊपर पुलिस के द्वारा जबरदस्ती जो लाठियां चलाई गई उसका हम सब पुरजोर विरोध करते हैं और पूरी छत्तीसगढ़ की जनता यह सब देख रही है । आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ऐसे गैर जिम्मेदाराना सरकार जो अपने दायित्व से भागते हुए उचित कार्यवाही नहीं की गई बल्कि पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए लोगों को परेशान किया गया निर्दोष लोगों के ऊपर लाठी चलाया गया । आने वाले चुनाव में इस सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता उखाड़ फेकेगी । पुतला दहन मैं भाजपाइयों के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को जमकर कोसा गया साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में नारे लगाए गए । जिसमें मुख्य रूप से राम पंजवानी कोषाध्यक्ष जिला,ईश्वर यदु मंडल अध्यक्ष, चंद्र कुमार पाटिल जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा,विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नगरपालिका तिल्दा नेवरा,सौरभ जैन महामंत्री,सतीश निषाद पार्षद,श्रीमती चंद्रकला वर्मा पार्षद,कुमारी दुर्गा पटेल पार्षद, राजकुमार पार्षद ,मनोज निषाद पार्षद ,पोषण वर्मा पार्षद,सुखदेव वर्मा,पार्षद लुक्रराम बघेल पार्षद, सुधा चौबे पार्षद,कृपाराम पटेल,नरेंद्र शर्मा, विनोद नेताम,आनंद निषाद,चरण जांगड़े ,नीरज लाहोटी , राजू कुरैशी , विनोद नेताम, प्रेम कोसले ,शिव वर्मा, आदि उपस्थित रहे ।