तिल्दा नेवरा. चोरी का बाइक बेचने ग्राहक तलाश कर रहे चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया . पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक वर्मा निवासी तुलसी के कब्जे से रायपुर , बेमेतरा और बलौड़ाबाजार- भाटापारा ज़िले से चोरी कि गई चार बाइक और बरामद हुई हैं . आरोपी एक मोटरसाइकिल हिरो ऐच एफ डीलक्स बिना नंबर प्लेट की अपने पास रखें मिला. उसने मोटरसाइकिल को रावाभाटा रायपुर शराब भट्टी के पास से चोरी कर लाना बताया. जिस पर आरोपी के कब्जे से बाइक व चाबी जब तक की गई. इसके अतिरिक्त चार मोटरसाइकल उसको उसने बेमेतरा शराब भट्टी,मांढर शराब भट्टी भाटापारा शराब भट्टी के पास से अलग-अलग चार दिनों में जा कर दो माह के भीतर चोरी करना बताया. आरोपी ने चार बाइक घर में छिपा कर रखने की जानकारी दी. इसके बाद इन सभी बाइक को जब्त कर लिया गया. पुलिस द्वारा चोरी के संदेह में 41(1+4)/379 भादवी का जुर्माना घटित कर ना पाए जाने से अपराध पंजी बंद कर के बाइक मालिको का यही पकड़ा गया था ट्रक चोरों का गैंग इससे पहले क्राइम ब्रांच (सायबर सेल) ने नागपुर से चोरी ट्रक और उस से काटकर बेचने वाले गैंगो को तिल्दा से ही दबोच था, जो वहां उसका सामान अलग कर चुके थे और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी रायपुर जिले के पुलिस तिल्दा इलाकों में इन दिनों अपराधिक तत्वों की आवाजाही को लेकर खास तौर पर सतर्क है.पता लगाया जा रहा है आरोपी को जेल भेज दिया गया आरोपी दीपक कुमार वर्मा 36 वर्ष ग्राम तुलसी थाना तिल्दा नेवरा का रहने वाला है