रायपुर :कॉलेज के लिए बुनियादी सुविधाएं

योगेश वर्मा तिल्दा नेवरा :- उपेक्षा कॉलेज के लिए बुनियादी सभी सुविधाएं उपलब्ध लेकिन मांग के बावजूद सरकारी प्रयास हो ही नहीं रहे हैं
हथबंद में रेल सही सभी सुविधाओं के बाद भी कॉलेज नहीं छात्र उच्च शिक्षा से वंचित
आईटीआई खोलने से मिल रहा है लाभ सिमगा ब्लॉक का एकमात्र रेलवे स्टेशन
शिक्षण समाज की रीढ़ है बिना शिक्षा के विकसित समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कि बिलासपुर रायपुर के बीच सिम का विकास खंड में एकमात्र रेलवे स्टेशन सांसद गोदग्राम तथा तमाम सुविधाओं के बाद भी हथबंद में काले ना होने के कारण से मध्यम व निम्न वर्ग के छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे है।
विशेष का छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रही है यहां से लगभग 20 से 25 किलोमीटर की परिधि में 25 हायर सेकेंडरी स्कूल हैं जहां प्रतिवर्ष लगभग 2000 छात्र-छात्राओं हायर सेकेंडरी पास हो कर निकलते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में कभी भी कॉलेज नहीं जबकि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है।
1965 से यहां हाई सेकेंडरी स्कूल होने के बाद से शिक्षा का उन्नयन नहीं हुआ। इन 55 वर्षों में हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल भूल गए लेकिन कॉलेज नहीं खुला कॉलेज पढ़ने के लिए भाटापारा 20 किलोमीटर तथा रायपुर 50 किलोमीटर तक का दूरी तय करना पड़ता है जिससे छात्राएं असमर्थ होने के कारण नहीं जा पाते । यहां से8 किलोमीटर की परिधि में केसदा, डोंगरिया , नवागांव, मनहोरा , मोहभठा आदि ग्रामों में हायर सेकेंडरी स्कूल है ।।
20 गांव की हजार से ज्यादा बच्चों को मिलेगा लाभ की सुविधा भी यहां उपलब्ध है।
हथबंद मैं कॉलेज खुलने से अंचल में 15 से 20 गांव के लगभग हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा सुविधा मिलेगी। खोलने के लिए यहां भवन तथा जगह भी उपलब्ध है । सबसे बड़ी सुविधा रेल मार्ग जहां से लोगों का आना जाना होता है ।यहां बुनियादी सीधा सभी उपलब्ध हैं सिमगा से बलौदा बाजार तक आवागमन के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध है ।यहां बड़े लंबे समय से कालेज गाने की मांग की जा रही है तथा इस बाबत शासन को ज्ञापन भी दिया गया है।
यह उल्लेखनीय है कि लगभग 25 वर्ष पूर्व कालीन विधायक राधेश्याम शर्मा की कार्यकाल में तथा प्रयास से यहां आई टी आई सुविधा है जहां आज कंप्यूटर इलेक्ट्रीशियन सीटर तथा वेल्डर की तकनीकी शिक्षा दी जा रही है यहां से प्रतिवर्ष लगभग 200 300 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर निकलते हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
Cm वा गृहमंत्री से भी क्षेत्र के लोगों ने की मांग
जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जनपद अध्यक्ष वीणा आडिल, जिला पंचायत सदस्य रेणुका अभिनव यदु , रमेश घृत लहरें, पूर्व जनपद अध्यक्ष लखनलाल वर्मा, आनंद यादव, जनपद सदस्य संतोष साहू, ग्राम पंचायत की सरपंच विद्या संजय वर्मा, खूब सरपंच अशोक दुबे, साला विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती सरिता राम सुधार जांगडे, ब्लाक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर के के नायक, पूर्वक पंचायत सदस्य बसंत आडिल, चंद्रशेखर साव , संतोष दीवान, नरेंद्र शुक्ला, वेदराम वर्मा, राम शुक्ला ,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संतराम वर्मा आदि परिक्षेत्र प्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद छाया वर्मा, गृह मंत्री काम राघव साहू तथा जिले के प्रभारी व उच्च अधिकारी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से अविलंब यहां कॉलेज खुला नेकी मांग की है तथा इसके समर्थन में आसपास के 20 से 25 गांव के ग्रामीण से लेकर प्रतिनिधियों की यही मांग है कि उच्च शिक्षा हेतु कॉलेज प्राथमिकता देते हुए सरकार द्वारा ग्राम हथबंद में कॉलेज खुलने से शिक्षा का उन्नयन होगा।।