तिल्दा-नेवरा :- स्थानीय समाजसेवी संस्था “हेल्प-ग्रुप” ने पहले की भाँति पुनः आम लंगर का आयोजन हर माह निरन्तर शुरू कर दिया है। नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के नेतृत्व में यह भंडारे का आयोजन होता हैं |
इसमें गरीबों के अलावा भी आम-जन व आने-जाने वाले यात्री भी निसंकोच शामिल होकर अपनी भूख मिटा रहे हैं।
कोरोना काल की गाईड-लाइन के चलते हर माह की 20 तारीख को आयोजित होने वाला यह आम भंडारा कुछ दिनों के लिये बंद कर दिया गया था। अब पुनः यह लंगर जारी रखना निस्संदेह संस्था की सराहनीय पहल है।इस पहल की हर जगह तारीफ हो रही है, साथ ही ऐसी ही अन्य समाज-सेवी संस्थाओं के द्वारा भी इस तरह के आयोजन की तैयारी करने की उम्मीद है।
कार्यक्रम के आयोजकों के कहना है कि कोरोना के इतने बड़े संकट से अगर देश उबर पाया है, तो उसमें देश के संगठनों और नागरिकों की सेवा भावना व इंसानियत के कारण। आज कोरोना के कहर से आम आदमी की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है, ऐसे में यही इंसानियत और सेवा की भावना शीघ्रता से सब ठीक कर देगी। इसी सोच के साथ “हेल्प-ग्रुप ” की पहल है।
जीतू माधवानी
मोंटू माधवानी
राजा वाधवानी
मोहित विधानी
लोकेश बजाज
सुरेश जेठवानी
राहुल विधानी
हिमांशु गिडवानी
अज्जु कालानी
दीपक बजाज
ये सब एहम लोग शामिल थे