रायपुर:-सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत हथबन्द की खबर जन चौपाल में आवेदन दिया गया आदरणीय सुनील कुमार जैन जी कलेक्टर बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग.

तिल्दा नेवरा: सिमगा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हथबंद के हम पंचों एवं ग्रामीणों ने सचिव खडा़नंद वर्मा एवं सहायिका कामिनी निषाद के लापरवाही पुर्ण कार्यप्रणाली से परेशान होकर दोनों को हटाने की मांग 28 जून को किए थे। इनके मनमानी के चलते हम ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है,सचिव बारह साल से इसी पंचायत में कार्यरत हैं तथा पुर्व के पंचायत प्रतिनिधियों के मनमानी के चलते सचिव आते ही नहीं ग्रामीणो ने बताया है की सम्बंधित सचिव का तिल्दा नेवरा में हार्डवेयर का दुकान है वहीं दुकानदारी करते हैं हम ग्रामीणो के द्वारा पंचायती कामकाज के लिए फोन करने पर हमेशा कभी सिमगा कभी बलौदाबाजार में हु कह कर टाल देते हैं और आते हैं तो किसी भी शासकीय कार्यों योजनाओं की जानकारी पंचों व ग्रामीणों को नहीं देते। रोजगार सहायिका द्वारा कार्ड में नाम जुड़वाने पर नहीं जुड़ेगी कहती हैं अपनी मनमर्जी से कार्डधारकों को काम दे देते है पिछले सत्र 2018-19 में आवास निर्माण की मजदुरी ग्रामीणों को नहीं मिला है।जबकी बहुत से घरों में शौचालय भी नहीं है और हथबंद पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिये है।हम पंचों द्वारा घर घर जाकर शौचालय के लिए जानकारी लेने पर उसमें भी भ्रष्टाचार हुआ जानकारी मिला है। पंचायत प्रस्ताव के बहुत से कार्य अधूरे पड़े हैं जनता हम पंचों को मूलभुत सुविधाओ के लिए जैसे राशनकार्ड,जांबकार्ड, शौचालय,आवास,पेंशन,पानी की समस्या के लिए बोलते है हमारे द्वारा इन बातों को कहने पर अनसुना कर देते हैं ऐसे में हम अपने वार्डवासियों की समस्यायों का कैसे हल करेंगे।
सिमगा जनपद से जांच अधिकारी द्वारा हथबंद पंचायत भवन में जांच दल आए हुए थे जिसमें सचिव खडानंद वर्मा नदारद थे, तभी दस पंचों एवं ग्रामीणों ने हटाने बयान प्रस्तुत कर उन्हें पत्र दे रहे थे जिसे अधिकारी द्वारा लेने से इंकार कर दिया गया। फिर जनपद पंचायत सभाकक्ष में पंचो ग्रामीणों के साथ बैठक 26 जुलाई दौरान एक हफ्ते में कार्रवाई करने कहा गया था लेकिन 90 दिन हो गए अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिला सीईओ फरिहा आलम जी को व आपको भी ज्ञापन दे चुके हैं। मामले पर कोई जवाब नहीं मिला है।

अतः इस मामले को संज्ञान लेते हुए जमीनी स्तर से जिसका सचिव सहायिका ने कार्य नहीं किये हमेशा घुमाएं है जांच करे व लापरवाह सचिव सहायिका को हथबंद पंचायत से हटाया जाए अन्यथा हम मजबूरन उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे। जिसकी संपुर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगा।

संलग्न – पुर्व में दिए गए ज्ञापन जनपद सीईओ , जिला सीईओ , की छायाप्रति

सुचनार्थ –
1.मान.टी एस सिंहदेव जी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री छग शासन

  1. शिवसेना जिलाध्यक्ष आद.श्री संतोष यदु जी